श्रीवेद व्यास एंव श्री मनोहर सिंह राठौड़ को सूरजमल मोहता साहित्य पुरस्कार।

नादकीआवाज,जयपुर। साहित्य समिति राजगढ़ के तत्वावधान में सेठ सूरजमल मोहता साहित्य पुरस्कारों का आयोजन,जिला विधिक प्राधिकरण,अलवर के सचिव श्री मोहनलाल सोनी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2023 के लिए साहित्यकार, श्रीवेद व्यास (जयपुर) को,व 2024 के लिए श्री मनोहर सिंह राठौड़ (जोधपुर) को सूरजमल मोहता साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में दोनों साहित्यकारों को पचास हजार रुपए नकद, शाल, श्रीफल, मुक्तामाला, प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि, मोहता संस्थानों के चैयरमेन श्री वर्धन मोहता,विशिष्ट अतिथि राजेश सिहाग सी.आई., राजगढ़ व श्याम सुंदर शर्मा सचिव, नगरश्री चूरू थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य जन, चिकित्सक, शिक्षाविद व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।