संदेश

रामनवमी पर warivo इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का शुभारंभ।

चित्र
जयपुर नादकीआवाज। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नेता सुरेश मिश्रा ने रिबन काटकर रामनवमी के अवसर पर वैरीवो इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम का शुभारंभ करते हुए कहा कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा।  शोरूम के संचालक विजय भास्कर शर्मा ने बताया की  Werivo के कई‌ मॉडल आम उपभोक्ता की पहुंच में है।जिसकी कीमत 53हजार से 1लाख 15 हजार रुपए तक है,कम डाउन पेमेंट में उपलब्ध है,तथा काम काजी महिलाओं,स्कूल कॉलेज के बच्चों एवं सीनियर सिटीजन सभी के लिए  चलाने में सुविधा जनक है। इस अवसर पर ज्वेलर्स हेल्पलाइन के अध्यक्ष तारा चंद सोनी,सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर के अध्यक्ष अनिल सारस्वत,महामंत्री मनोज मिश्रा,लक्ष्मण शर्मा ,अजीत सिंह राठौर,नंद किशोर पारीक, जगदीश शर्मा,पंकज तैलंग ,दीपक साहू,विशाल शाहू,आलोक जैन आदि उपस्थित थे।

सरकारी खर्चे का ट्यूबवेल,पार्षद पर निजी उपयोग में लेने का आरोप।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। रजनी विहार विकास समिति के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने महापौर नगर निगम ग्रेटर को पत्र लिखकर पूर्व महापौर व पार्षद श्रीमती शील धाबाई पर, सरकारी ट्यूबवेल का निजी उपयोग करने,नियमों की अनदेखी कर सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर जनहित में उक्त ट्यूबवेल की पाइपलाइन को पूर्व महापौर के घर से हटाकर पार्क में लगाए जाने की मांग की है। पार्षद के घर के बाहर प्रदर्शन करते कालोनी निवासी  उन्होंने बताया कि जेडीए अप्रुव्ड रजनी विहार के लगभग आठ हजार लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए पार्क, उद्यान ओर कोरिडोर के विकास लिए ग्रेटर नगर निगम जयपुर के द्वारा नलकूप(ट्यूबवेल) स्वीकृत हुआ था,जिसे दशहरा मैदान पार्क में लगाया जाना था। लेकिन पार्षद महोदया ने अपने पद ओर प्रभाव का दुरुपयोग कर अपने निजी उपयोग के लिए अपने घर के सामने लगवा लिया। उन्होंने कहा कि उक्त ट्यूबवेल से केवल अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए डेड ईंच पाइपलाइन से अपने घर तक बिछा ली, जबकि इस ट्यूबवेल का रखरखाव और बिजली का बिल सरकारी खजाने से नगर निगम चुका रहा है। उन्होंने बताया कि प्रकरण का परि

Naadkiawaz April 1st

चित्र
 

बिसाऊ के नागरिकों का जयपुर में होली स्नेह मिलन समारोह।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। बिसाऊ विकास मण्डल समिति के तत्वाधान में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान में आयोजित किया गया जिसमें जयपुर निवासी बिसाऊ मूल के 500से अधिक परिवारों ने भाग लिया । विशिष्ट अतिथि श्री रमेश बावरी, वैद्य रामावतार शर्मा, श्री बिमल जेजानी, श्री महावीर सिंघानिया,श्री रामावतार टेलर, श्री रामगोपाल मिश्रा, श्री अखिलेश माथुर, श्री महेंद्र मिश्रा, श्री जगदीश भट, श्री जीत मोहमद ने दीपक जलाकर समारोह की विधिवत शुरुवात की।रंगरसीया सांस्कृतिक मण्डल, सोहन लाल एंड पार्टी बिसाऊ के कलाकारों द्वारा होली के गीत,चंग धमाल ओर गींदड़ के कार्यक्रम प्रस्तूत कर सभी को थिरकने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर श्रीमति कौशल्या देवी व श्री गोवर्धन वर्मा और श्रीमति व श्री दीनदयाल सिंह जी को उनकी गोल्डन जुबली वैवाहिक वर्षगांठ पर  सम्मानित किया गया । श्रीमति योगिता व सज्जन शर्मा, श्रीमति व श्री अभिषेक माथुर, श्रीमति सपना व सुरेश मिश्रा को उनकी सिल्वर जुबली वर्षगांठ के लिए सम्मानित किया।  सोहन लाल एंड पार्टी बिसाऊ कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सीए वरुण अग्रवाल, लक्षित सैनी, कोमल माथुर, अदम्य कश्य

बालकृष्ण पांडे अज़रबैजान में सम्मानित।

चित्र
नादकीआवाज,प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता, बार एसोसिएशन बोर्ड ऑफ़  रिवेन्यू  उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पूर्व महासचिव डॉ बालकृष्ण पांडे को,15 मार्च 2024 को बाकू में (अज़रबैजान)में परिकल्पना संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। श्री पांडे को यह सम्मान उनकी साहित्यिक  एवं हिंदी के उत्थान के लिए परिकल्पना संस्था के रजत जयंती यात्रा समारोह के अंतर्गत दिया गया इस अवसर पर कुल 7 साहित्यकारों एवं कवियों को सम्मानित किया गया  सम्मान संस्था के  अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवींद्र प्रभात  ने अंग वस्त्र मोमेंटो एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया

बिजली कनेक्शन के लिए, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ज्ञापन।

चित्र
नादकीआवाज,जयपुर। पृथ्वीराज नगर,जन विकास समीति के प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर पृथ्वीराज नगर में बिजली कनेक्शन पर लगी रोक हटाने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की है।  ज्ञापन में पृथ्वीराज नगर में सोसायटी पट्टो पर बिजली कनेक्शन पर लगी रोक हटाने,हाई टेंशन लाइन के नीचे केंद्र सरकार की 2020 की नई गाइड लाइन लागू करने आदि मांग मुख्य रूप से शामिल हैं।प्रतिनिधि मंडल में अनिल माथुर,ओम प्रकाश जाखड़ व बीजेपी के ग्रेटर वार्ड 60 के अध्यक्ष मुकेश शर्मा व महेश शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।

बिसाऊ विकास मंडल का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम 25 मार्च को।

चित्र
नादकीआवाज, जयपुर। बिसाऊ विकास मण्डल समिति के तत्वाधान में, 5 साल के इंतजार के बाद 25 मार्च को हर्षोल्लास पूर्वक होगा,होली मिलन समारोह।समारोह का पोस्टर जारी करते हुए  श्रीमती सीमा मिश्रा ने समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी।समिति के श्री अनिल कल्याणी ने बताया कि हमारा प्रयास बिसाऊ के नागरिकों को‌  एकत्रित कर,हमारी संस्कृति और संस्कार को बचाने के साथ ही हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान, शिव मार्ग जयपुर में सांय 4 बजे शुरू होगा।कार्यक्रम में   होली के गीत संगीत के साथ शेखावाटी की प्रसिद्ध ढप व चंग मंडली सोहन लाल तंवर एन्ड पार्टी व रंग रसिया मण्डल के कलाकार आ रहे हैं।  समारोह में सहभोज के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों,मेधावी छात्रों, किसी क्षेत्र विशेष में योग्यता प्राप्त लोगों आदि को सम्मानित किया जायेगा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये गठित टीम में शंकर लाल जोशी, विष्णु जोशी, बालकिशन सिंघानिया, हरीश नोवाल, तेज कुमार जांगिड़, अभिषेक माथुर, अजय पुजारी, गोवर्धन वर्मा, शुभकरण वर्मा, गोविन्द डीडवानिआ, अजय पातुस रिया, मनोज बगाडिया व रमाका

महिला दिवस पर गोड़ियावास पंचायत में,महिला स्नानघर का लोकार्पण।

चित्र
अजमेर,नाद की आवाज। महिला दिवस के अवसर पर, अजमेर जिले की‌ ग्राम पंचायत गोड़ियावास में मेयो कॉलेज सामाजिक सोसायटी,बच्चों व स्टाफ द्वारा नारी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।        मेयो कॉलेज सोसायटी द्वारा निर्मित स्नानघर मेयो कॉलेज सामाजिक सोसायटी प्रभारी परेश महावर, सहिम खान, अमोक गौतम,शौर्य विक्रम ने गोड़ियावास पंचायत में मेयो कॉलेज सोसायटी द्वारा बनवाए गए महिला स्नानघर की जानकारी दी।शिक्षिका शालिनी भटनागर, मनीषा, निशा,नेहा ने महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दीं। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को सेनेट्री नेपकीन भी वितरित किए गए। गोड़ियावास मंदिर में हो रहे महाशिवरात्रि सत्संग में भी हिस्सा लिया। स्नानघर निर्माण में सहयोग करने वाले महेंद्र सिंह, प्यारेलाल मेघवंशी, दिनेश सिंह का आभार जताया। रमेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

राष्ट्रीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार एवं ज्वैलर्स ऐसोसिऐशन की बैठक संपन्न।

चित्र
नादकीआवाज, जयपुर।  मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार एवं ज्वैलर्स ऐसोसिऐशन राजस्थान  की बैठक किशनलाल सोनी की अध्यक्षता में  आयोजित की गई, जिसमें समाज को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की सलाह दी गई। प्रदेश में समाज के  संगठनों की निष्क्रियता को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों से आये समाज बन्धुओं ने  वास्तव में समाजसेवी ओर सक्रिय संगठन के गठन पर बल दिया । बैठक में श्री इन्द्रसिंह कुदरत आसट,श्री अक्षय कड़ेल, महेन्द्र कड़ेल, श्री नरेंद्र मण्डावरा,श्री सत्यनारायण जवड़ा,श्री आकाशदीप ठकरान, श्री अशोक प्रधान, श्री मूलचदं तोषावड, श्री बालकिशन डाँवर, श्री मुरली मनोहर कड़ेल,श्री सुरेन्द्र कुमार रोडा, श्री हेमराज बामलवा, श्री ओमप्रकाश आर्य,श्री राज कुमार जांगलवा, श्री बाबूलाल सहदेव,श्री हनुमान ढल्ला, श्री लोकेश कुमार सोनी, श्री सुरेश कूकरा,श्री सुनील ढल्ला,श्री नरेश भवण, श्री कैलाशचन्द,श्री रामावतार सहदेव इत्यादि मौजूद थे।  श्री श्याम जौड़ा ने विश्वकर्मा,आर्टीजन कार्ड तथा सुकन्या कार्ड व सरकारी योजनओं की जानकारी दी। श्री हंसराज कडेल सुजानगढ़ के द्वारा इस संगठन के उन

पृथ्वीराज नगर,बिजली कनेक्शन पर लगी रोक हटाने की मांग, मुख्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

चित्र
नाद की आवाज,जयपुर। पृथ्वीराज नगर,जन विकास समीति के प्रतिनिधि मंडल ने  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को पृथ्वीराज नगर की बिजली कनेक्शन पर लगी रोक हटाने सहित अन्य समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिया।  समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि पिछले 35 वर्षों से पृथ्वीराज नगर के निवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।सम्पूर्ण राजस्थान में सोसाइटी पट्टो पर,गैर अनुमोदित कॉलोनियों,अवैध कच्ची बस्तियों ओर कियोस्क पर बिजली कनेक्शन जारी हो रहे है,लेकिन पृथ्वीराज नगर में बिजली कनेक्शन पर रोक है।इस संबंध में सरकार की ओर से न्यायालय में प्रभावी ढंग से पैरवी की जाए जिससे 20 हजार परिवारों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर की कॉलोनियां लगभग 35 वर्ष पुरानी है, उस समय हाई टेंशन लाइन के नीचे दिशा निर्देश नही होने के कारण सोसायटी वालो ने हाई टेंशन लाइन के नीचे 40 से 80 फ़ीट के रोड छोड़ दिये थे लेकिन 2015 में यूडीएच ने हाई टेंशन लाइन के संबंध में अधिसूचना जारी कर 132 केवी के नीचे 105 व 220 केवी के नीचे 120 फ़ीट की रोड कर दी जिससे लगभग 25 हजार परिवार पट्टो से वंचित हो गए।  गौरतलब है केंद्र

डॉ.पारीक ने संजय के. रॉय का किया सम्मान।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। रोटरी क्लब जयपुर पिंक सिटी अध्यक्ष डॉ.पी डी पारीक ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजय के. रॉय का साहित्य एवं कला के सुंदर एवं व्यवस्थित वैश्विक उत्सव जेएलएफ के सफल एवं भव्य आयोजन के लिए होटल क्लार्क्स आमेर में सम्मानित किया।  पूर्व उप शासन सचिव डॉ.पारीक ने बताया कि जेएलएफ साहित्य महाकुंभ से देश-विदेश के साहित्य एवं कला के नामचीन विद्वानों को मंच प्रदान कर जयपुर के साहित्य प्रेमियों को उनसे रूबरू होने का सुनहरा अवसर मिला है।

नाद की आवाज फरवरी 1st

चित्र
 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया।

चित्र
नादकीआवाज , जयपुर। युवा स्वर्णकार संस्था के स्थापना दिवस पर केक काटा गया,और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस डीवाईएसपी श्री नरेंद्र कुमार थे। संस्था अध्यक्ष श्री राजेंद्र रोडा ने बताया कि समाज के निचले पायदान तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए संस्था लगातार प्रयासरत है,इसी कड़ी में लगातार सात दिन तक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के कैंप लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। महामंत्री श्याम सुंदर जौड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं सहित अनेक समाज बंधुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाने का आवेदन किया।संगठन मंत्री बृजेश कुल्थिया ने बताया कि आवेदन कर्ता सभी सदस्यों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें आगामी केंद्र से संबंधित सूचना प्रेषित की जाएगी।

स्थापना दिवस पर,सर्व स्वर्णकार समाज का सम्मान।

चित्र
नादकीआवाज,जयपुर।  सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था के स्थापना दिवस पर देश भर से आए सर्व स्वर्णकार समाज के पत्रकारों एवं राजनीतिज्ञों का सम्मान समारोह गुलाबी नगरी के पिंक सिटी प्रेस क्लब में महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।अध्यक्षता संस्था संरक्षक फतेहचंद सोनी पूर्व आईपीएस ने की।विशेष अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता श्री अजय वर्मा,श्रीमती मीनाक्षी वर्मा (गुजरात) राष्ट्रीय नेता कांग्रेस पार्टी, मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश वर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष त्रिलोकचंद कडे़ल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारों व राजनीतिज्ञों को  समाज बंधुओं को हर संभव सहयोग कर उन्हें आगे बढ़ाने उनकी समस्या के समाधान का प्रयास करना चाहिए।  गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत तिरंगा दुपट्टा पहना कर किया गया।देश भर से आए 150 पत्रकार एवं राजनीतिज्ञो का प्रशस्ती पत्र,साफ़ा,माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह, एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। 

मतदाता दिवस पर श्री घनश्याम सोनी,को मिला राज्य स्तरीय सम्मान।

चित्र
नादकीआवाज,जयपुर जोनल‌ निदेशक,नारकोटिक्स ब्यूरो जोधपुर जयपुर  श्री घनश्याम सोनी को  मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। श्री घनश्याम सोनी को विधानसभा चुनाव 2013 में नारकोटिक्स ब्यूरो जोधपुर  व जयपुर द्वारा ड्रग माफिया के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई,सीजर ओर प्रशंसनीय कार्य के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर,जयपुर में ई-रिक्शा रैली निकाली।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सर्व ई रिक्शा मजदूर यूनियन द्वारा ई रिक्शों पर भगवा ध्वज फहराकर जय जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए इंडिया गेट से सीतापुरा  बालाजी मंदिर तक  उल्लास पूर्वक  खुशी का प्रदर्शन करते हुए ई रिक्शा रैली निकाली गई। संस्थापक अध्यक्ष विजय भास्कर शर्मा ने प्रभु श्री राम का झंडा दिखाकर इंडिया गेट से रैली को रवाना किया,उन्होंने कहा की अयोध्या में प्रभु श्रीराम जन्म भूमि पर श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सभी जाति और धर्म के रिक्शा चालकों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ रैली में भाग लिया। इस अवसर पर जगदीश नारायण शर्मा , दीपक साहू, सुल्तान ख़ान,विशाल साहू, महेश शर्मा बबलू शर्मा और नवल किशोर आदि उपस्थित रहे ।

उप मुख्यमंत्री ने की, गुरु गोबिंद सिंह की ऐतिहासिक तलवार की पूजा।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज । गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिटी पैलेस में गुरु गोबिंद सिंह जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी एतिहासिक तलवार की पूजा-अर्चना की।उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का त्याग, बलिदान और शौर्य की गाथा हम सबको सदैव प्रेरित करती रहेंगी। ज्ञातव्य हो कि गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर यह तलवार सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में आगंतुकों, पर्यटकों और आमजन के दर्शन के लिए रखी गई है।  गौरतलब है कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने कुछ समय नाहन (सिरमौर जिला, हिमाचल प्रदेश) में व्यतीत किया था। तब नाहन छोड़ते समय उन्होंने अपनी निजी तलवार तत्कालीन शासक को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की थी। राजमाता पद्मिनी देवी, जो कि नाहन से हैं, कुछ वर्ष पहले तलवार को जयपुर लेकर आई थीं। तब से इस तलवार की सिटी पैलेस में नित्य पूजा-अर्चना की जाती है।

अधिश्री स्किल सॉल्यूशन का समारोह,विश्व विख्यात धोद बैंड ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। कोशल एवम आजीविका विकास निगम तथा अधिश्री स्किल सॉल्यूशन के संयुक्त तत्वाधान में"पश्चिमी राजस्थान का लोक संगीत कौशल पाठ्यक्रम" के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ जमवा रामगढ़ विधायक श्री महेंद्र पाल मीणा, के मुख्य आतिथ्य में किया गया। केंद्रीय परिवहन सदस्य श्री निर्मल जैन, धोद ग्रुप, के एम डी श्री रईस भारती, श्री आदित्य देव, सीईओ राजस्थान कौशल आजीविका एवम विकास निगम, श्री रतनलाल सोनी प्रबंध निदेशक राजस्थान ब्यूरो टाइम्स ,श्री भूपेंद्र यादव जनरल मैनेजर राजस्थान कौशल एवम आजीविका विकास निगम, श्री घनश्याम गुर्जर मैनेजर राजस्थान कौशल एवम आजीविका विकास निगम, श्री विनय सोनी मैनेजर राजस्थान कौशल एवम आजीविका विकास निगम, श्री जगदीश बड़ीवाल सरपंच ग्राम पंचायत भानपुर, आदि गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। समारोह में रईस भारती व उनके कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक संगीत कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी जिसमें राजस्थान की मशहूर लोक नृत्यांगना मंजू सपेरा ने प्रस्तुति दी।अधिश्री स्किल सॉल्यूशन प्रशिक्षण केंद्र की  बालिकाओं ने राजस्थानी लोक संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। अधिश्री स्किल

स्वामी रामदेव ने जयपुर के योग शिविरों को याद किया, किसान नेता राकेष टिकैत को दी नसीहत।

चित्र
गुलाब बत्रा, पंतजलि योगपीठ के माध्यम से योग विज्ञान को सहज एवं सरल रूप में जन- जन तक पहुंचाने में अग्रणी स्वामी रामदेव बीस बरस पहले जयपुर में सम्पन्न विशाल योग शिविरों की याद दिलाने पर भावुक हो गए। वहीं हरिद्वार अंचल में योगग्राम निरामयम में संचालित नियमित शिविर में भाग लेने आये बहुचर्चित किसान नेता राकेश टिकैत को किसान आंदोलन के लक्ष्य को तार्किक परिणति तक पहुंचाने में अपार धीरज रखने की सलाह दी। यह अवसर था-तीन जनवरी 2024 को योग शिविरार्थियों से बाबा रामदेव की व्यक्तिगत भेंट का। निरामयम के एक्यूप्रेशर कक्ष में सभी योग साधक पंक्तिबद्व बैठे थे। कक्ष में आते ही स्वामीजी ने कहा कि हम आपको जीवन शैली का रास्ता बताते है। स्वस्थ एवं सुखमय जीवन बिताने के लिए इस मार्ग पर चलना आपको है। लेखक अपनी जीवन संगिनी पुष्पा बत्रा बहन उषा थापर मदन मोहन थापर सहित 31 दिसम्बर से 7 जनवरी तक शिविर में भाग लेने जयपुर से गए हुए थे। बारी-बारी से बाबा एक-एक शिविरार्थी से मिले, उनका हाल चाल पूछा।  लगभग आखिर में अब हमारा नम्बर था। हमने कहा-स्वामी जी हम उस जयपुर से आये जहां आपने सबसे पहले बडे पैमाने पर योग शिविर लगाये

अधिकारी काम में पारदर्शिता रखें:विधि मंत्री

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। विधि मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने सचिवालय में विधि विभाग के अधिकारिओं के साथ एक समीक्षा बैठक की जिसमें अधिकारियों को काम में पारदर्शिता के साथ नवाचार हेतु कहा,वाद संख्या कम करने, काम को द्रुत गति से सम्पादित करने,नए कानूनों की समीक्षा कर उनकी प्रासंगिकता पर विचार करने हेतु निर्देश दिया। अप्रचलित विधि को प्रत्याहरित करने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। बैठक में श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव, विधि, श्रीमती अनुपमा राजीव बिजलानी, विधि सचिव, श्री तनवीर चौधरी, श्री गिरिजेश ओझा, श्रीमती हिमांकनी गौड, श्रीमती अल्का गुप्ता, श्री योगेश शर्मा, विशिष्ठ शासन सचिव, श्री आशुतोष कुमावत, संयुक्त सचिव एवं विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारी श्री जगमोहन शर्मा आदि उपस्थित थे।

सर्व स्वर्णकार समाज का सम्मान समारोह 26जनवरी को।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर"राष्ट्रीय  स्तर पर राजनीतिज्ञ एवं पत्रकार,फेस टू फेस मिलन एवम् सम्मान समारोह"जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष त्रिलोक चंद कड़ेल ने बताया कि समाज के वरिष्ठ पत्रकारों व  राजनीतिज्ञो एवं अन्य सेवाओ में अग्रणी बन्धुओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश का कोई  भी समाज बंधु इन श्रेणियां में से किसी श्रेणी मे आते हैं तो वो खुद या उस की ओर से कोई भी प्रतिनिधि ऐसे व्यक्तियों का जीवन परिचय एक पृष्ठ में लिखकर 21,जनवरी तक मोबाइल नंबर 982929 6530 पर भिजवा दें। जिससे चयन कमेटी वरिष्ठतम  सम्मानित होने वाले बंधुओ का समय पर चयन कर सूचित कर सके। .

श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंहजी का जन्मशताब्दी समारोह,रथ को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया रवाना।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने,श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह जी की जन्म शताब्दी संदेश यात्रा को झोटवाड़ा स्थित संघ शक्ति कार्यालय,से तिलक लगाकर रवाना किया। मुख्य समारोह 28 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में आयोजित होगा।        उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि कर्तव्य निष्ठा को उत्तरदायित्व मानकर जीवन पर्यंत समाज सेवा में समर्पित पूज्य तनसिंह जी देश-प्रदेश का गौरव है। ऐसे कर्मशील महापुरुष की पुण्य स्मृति में आयोजित जन्म शताब्दी संदेश यात्रा उनके सिद्धांतों और आदर्शों को जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित करेगी।      इस अवसर पर श्री क्षत्रिय युवक संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेन्याकाबास,श्री प्रताप फाउंडेशन संयोजक, श्री महावीर सिंह सरवड़ी सहित क्षत्रिय युवक संघ के महिला-पुरुष स्वयं सेवक भी मौजूद रहे।

नादकीआवाज जनवरी प्रथम अंक

चित्र
 

केशव वेद विज्ञानपीठ,पांच दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम संपन्न।

चित्र
जयपुर नादकीआवाज। आज पूरी दुनिया की नजर भारत,अयोध्या और 22 जनवरी को होने वाले 84 सैकेंड के भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक कार्यक्रम पर टिकी है। यह समारोह एतिहासिक हो,सफल हो, इसके लिए पूरे देश ओर दुनिया में प्रार्थना की जा रही है,दुआएं मांगी जा रही है,यज्ञ,हवन,भजन,हो रहे हैं।इसी कड़ी में श्री केशव वेद विज्ञान पीठ सोनी फार्म हाउस, लबाना (अचरोल)  में, ऋषिकेश से पधारे आचार्य महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 अरुण गिरी जी महाराज(पर्यावरण बाबा ) के सानिध्य में, पांच दिवसीय यज्ञ,वेद पाठ का आयोजन किया गया। 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर,तक आयोजित इस कार्यक्रम में,वेद,संस्कार, भारतीय संस्कृति और सत्य सनातन धर्म पर केंद्रित भजन कीर्तन के साथ हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक, रतन सोनी, कैलाश सोनी, बाबू लाल सोनी, विजय सोनी, गोविन्द सोनी, महावीर सोनी, चेतन आगीवाल दीपक गुप्ता, मनोज शर्मा, संदीप गुप्ता, हेमसिंह, पंकज जोशी, डॉ. आनंद पोद्दार, डॉ. अलोक तिवारी आदि थे।

स्वर्णकार सभा की पीड़ा,बीस साल बाद भी कोई समाधान नहीं।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। "मर्ज बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की"यह कहावत श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर पर पूरी तरह से फिट बैठ रही है।पिछले 18-20 सालों से जो विवाद,(बीमारी) पैदा हुए थे,वो बढ़ते जा रहे है,जिससे समाज के लोगों में भारी रोष है,विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। विवादों का क्षेत्र प्रदेश की राजधानी जयपुर होने की वजह से समाज राजनीतिक रूप से पिछड़ता जा रहा है,अपने हकों के लिए लड़ने की जगह आपसी लड़ाई में उलझकर रह गया है। समाज के, गणमान्य लोगों ने विवादों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं यहां तक कि पिछले दिनों समाज ने आमसभा बुलाकर नए सिरे से चुनाव कराने की घोषणा भी की गई थी,लेकिन समाज के ही कुछ लोगों की हठधर्मिता,मूंछ का बाल ओर,मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की वजह से सुलझने की जगह ओर बढ़ रहा है। समाज के मंदिर में एक धड़े के द्वारा सामूहिक विवाह और परिचय सम्मेलनों का आयोजन  प्रस्तावित था,जिसे दूसरे पक्ष के द्वारा रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं और पुलिस के द्वारा यह कहते हुए रुकवा दिया गया है,कि यह जब तक संस्था के चुनाव नहीं हो जाते सभी विवादों का समाधान नहीं हो जात

साहित्य कुंभ जयपुर का आयोजन फरवरी में,देश विदेश के ख्यातनाम साहित्यकार शामिल होंगे।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज । गुलाबी नगरी,जयपुर में,फरवरी के पहले सप्ताह में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। साहित्य प्रेमियों के लिए यह रंगारंग ओर यादगार होने वाला है। इसमें 10 भारतीय भाषाएं और 7 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के 250 से अधिक वक्ता शामिल होंगे।जिसमें बुकर, इंटरनेशनल बुकर, पुलित्ज़र, साहित्य अकादमी, पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, बैली गिफर्ड, डीएससी प्राइज, जेसीबी पुरस्कार विजेता शामिल हैं। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार,कथा व कथेसर, अपराध साहित्य, साहित्यिक आलोचना, इतिहास, राजनीति व करंट अफेयर्स, काव्य, कला व संस्कृति, अनुवाद, ग्राफिक नॉवेल, जेंडर, साइंस व मेडिसिन, फ़ूड व मेमोरी, जीवनी व संस्मरण, मिथक, आध्यात्मिकता और धर्म, मानसिक स्वास्थ्य, फैशन और लाइफस्टाइल, कानून व न्याय, जिओपॉलिटिक्स, खेल, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण व जलवायु, पेट पेरेंट्स, पेट्स व एनिमल्स, शहर, साहित्यिक हस्तियाँ, कला व कृषि, बॉलीवुड व सिनेमा, अर्थशास्त्र, आदि विषय शामिल होंगे। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की को-डायरेक्टर, नमिता गोखले ने कहा,कि "जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया को जयपुर लेकर आता है, और इस

सीकर रोड,जल भराव ओर जाम की समस्या होगी दूर,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए निर्देश।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सीकर रोड पर रोड नंबर 14 से लेकर हरमाड़ा तक लगने वाले जाम ओर बरसात जल जल भराव की समस्या के निराकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया, जनता के सुगम आवागमन के लिए सभी संभव उपाय करने के निर्देश दिए।  उन्होंने नेशनल हाईवे अथोरिटी के अधिकारियों के साथ 14 नंबर पुलिया से नींदड मोड़ और टोडी इलाक़े का भी मौक़ा मुआयना किया। जाम की समस्या को हल करने के लिए फ्लाई-ओवर व रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सीकर रोड पर हाईवे क्रासिंग के समय जाम की समस्या के समाधान, दुर्घटनाओं को रोकने, और बारिश के पानी का भराव रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का भी निर्देश दिया।    

जयपुर ज्वेलरी शो, जयपुर के नोवोटेल कन्वेंशन सेंटर में शुरू।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज । पूरी दुनिया में गहनों,ओर बेशकीमती रत्नों का पर्यायवाची शब्द है जयपुर।पूरी दुनिया के गहनों की श्रृंखला उपलब्ध होने का एकमात्र स्थान है,"जयपुर ज्वैलरी शो"।इस शो का पूरी दुनिया के लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस शो का 22 दिसंबर को जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आभूषण उद्योग अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा सहारा है, इससे रोजगार के अवसर मिलते है, रत्न एवं आभूषण उद्योग से 2 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलता है।आभूषण उद्योग पर्यटन को भी बढ़ावा देता है और "रिपीट टूरिज्म" में बड़ी भूमिका निभाता है, विश्व भर से लोग आभूषण खरीदने के लिए जयपुर आते हैं। उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह काफी सराहनीय है कि जेजेएस कारीगरों, उभरते डिजाइनरों और युवा ज्वैलर्स को अवसर देता है। उन्होंने कहा अब समय आ गया है कि शो को अगले स्तर पर ले जाया जाए और इसे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की तरह ही अन्य देशों में शो की योजना बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर

Nad ki awaz DECEMBER 2

चित्र