सीकर रोड,जल भराव ओर जाम की समस्या होगी दूर,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए निर्देश।

जयपुर, नादकीआवाज ।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सीकर रोड पर रोड नंबर 14 से लेकर हरमाड़ा तक लगने वाले जाम ओर बरसात जल जल भराव की समस्या के निराकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया, जनता के सुगम आवागमन के लिए सभी संभव उपाय करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने नेशनल हाईवे अथोरिटी के अधिकारियों के साथ 14 नंबर पुलिया से नींदड मोड़ और टोडी इलाक़े का भी मौक़ा मुआयना किया। जाम की समस्या को हल करने के लिए फ्लाई-ओवर व रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सीकर रोड पर हाईवे क्रासिंग के समय जाम की समस्या के समाधान, दुर्घटनाओं को रोकने, और बारिश के पानी का भराव रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का भी निर्देश दिया। 

  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आचार संहिता की आड़ में चौथ वसूली,ज्वेलर्स और स्वर्णकार,मिले कलेक्टर से,ज्ञापन दिया।

बंदूक की नोक पर सुनार को लूटा, नाकाबंदी के बावजूद पुलिस खाली हाथ।

युवाओं के मददगार बनेंगे सेवा निवृत्त डीजीपी(ACD)बी एल सोनी