बंदूक की नोक पर सुनार को लूटा, नाकाबंदी के बावजूद पुलिस खाली हाथ।

जयपुर, नादकीआवाज।

राजस्थान में आचार संहिता लगी हुई है पुलिस मुस्तैद है। सड़क,गली, चौराहों पर,नाकाबंदी की गई है। छोटे मोटे व्यापारी बिना बिल पचास हजार रुपए से ज्यादा का माल नगद,नहीं ले जा सकता।लेकिन बदमाश बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। बेखौफ बदमाश मानसरोवर में एक स्वर्णकार व्यापारी की 18 किलो चांदी के गहनों से भरे बैग पिस्तौल की नोक पर धमका कर ले गए, कड़ी नाकाबंदी के बावजूद पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है।

मानसरोवर मांग्यावास निवासी घनश्याम सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि,शाम को दुकान बढ़ाकर,दुकान में रखे चांदी के गहने घर ले जाने के लिए दो बैगों में भरकर अपनी कार में रखने जा रहा था,बदमाशों ने बैग छीन लिए पिस्तौल दिखाकर धमकाया भाग जा नहीं तो गोली मार देंगे।बैगों में अठारह किलो चांदी के गहने थे। ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना के फुटेज कैद हो गए। रोजाना की तरह 28अक्टूबर को शॉप लॉक करने से पहले दो बैग निकालकर बाहर रखे और दुकान में रखे बैग लेने दुकान के अंदर गया,तभी तेज स्पीड में बाइक आकर रुकने की आवाज आई,शक होने पर तुरंत बाहर आया तो बाइक से एक लड़का उतरा और बैग की तरफ दौड़ा।
बदमाशों को देखकर दुकान के बाहर रखे बैगों को उठाने लगा, तो एक बदमाश ने पिस्तौल मेरी तरफ तान दी और धमकाया कि भाग जा नहीं तो गोली मार देंगे।जान बचाने के लिए वह दुकान की सीढ़ियों से कूदकर दूसरी तरफ भागा ,इसी दौरान नकाबपोश बदमाश दोनों बैग उठाकर बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर गई, ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई,लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। ज्वेलरी की दुकान में लगे कैमरों में नकाबपोश बदमाश नजर आए हैं,उनकी तलाश की जा रही हैं।जानकारी के अनुसार बदमाशों ने वारदात से पहले रैकी की है‌।

पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों का रूट चार्ट बनाने के साथ तलाश कर रही है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आचार संहिता की आड़ में चौथ वसूली,ज्वेलर्स और स्वर्णकार,मिले कलेक्टर से,ज्ञापन दिया।

युवाओं के मददगार बनेंगे सेवा निवृत्त डीजीपी(ACD)बी एल सोनी