पृथ्वीराज नगर,बिजली कनेक्शन पर लगी रोक हटाने की मांग, मुख्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

नाद की आवाज,जयपुर।

पृथ्वीराज नगर,जन विकास समीति के प्रतिनिधि मंडल ने  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को पृथ्वीराज नगर की बिजली कनेक्शन पर लगी रोक हटाने सहित अन्य समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिया। 

समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि पिछले 35 वर्षों से पृथ्वीराज नगर के निवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।सम्पूर्ण राजस्थान में सोसाइटी पट्टो पर,गैर अनुमोदित कॉलोनियों,अवैध कच्ची बस्तियों ओर कियोस्क पर बिजली कनेक्शन जारी हो रहे है,लेकिन पृथ्वीराज नगर में बिजली कनेक्शन पर रोक है।इस संबंध में सरकार की ओर से न्यायालय में प्रभावी ढंग से पैरवी की जाए जिससे 20 हजार परिवारों को राहत मिल सके।

उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर की कॉलोनियां लगभग 35 वर्ष पुरानी है, उस समय हाई टेंशन लाइन के नीचे दिशा निर्देश नही होने के कारण सोसायटी वालो ने हाई टेंशन लाइन के नीचे 40 से 80 फ़ीट के रोड छोड़ दिये थे लेकिन 2015 में यूडीएच ने हाई टेंशन लाइन के संबंध में

अधिसूचना जारी कर 132 केवी के नीचे 105 व 220 केवी के नीचे 120 फ़ीट की रोड कर दी जिससे लगभग 25 हजार परिवार पट्टो से वंचित हो गए।

 गौरतलब है केंद्र सरकार ने 16 जुलाई 2020 को शहरी एवं घनी आबादी क्षेत्र व सब स्टेशन के नजदीक नई गाइडलाइंस जारी की है जिसमे सेफ्टी कॉरिडोर  132 केवी में 27 मीटर के स्थान पर 19 मीटर व 220 केवी में 35 मीटर के स्थान पर 24 मीटर कर दिया गया है।यूडीएच ने पृथ्वीराज नगर में 2020 के नियम लागू करने के संबंध ने राज.राज्य विधुत प्रसारण निगम से सर्वे करवा लिया है जिसमें हाई टेंशन लाइन को शिफ्ट व भूमिगत करने की अनुमानित लागत 650 करोड़ बताई है।25 हजार पट्टे मिलने व रिवाइज़ पट्टे लेने पर सरकार को लगभग 800 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा।

प्रतिनिधि मंडल में ओम प्रकाश जाखड़,भगवान सहाय गुर्जर,रामनारायण खारोल,राजेश नेपालिया,दीपक चौधरी, सतीश अग्रवाल,इकबाल, प्रमोद शर्मा,विजय सिंह यादव,कजोड़ यादव,जगदीश व्यास,अनिल भार्गव, सोनू,चंदन कंवर,सरिता यादव,रतन कंवर इत्यादि लोग थे।

:

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आचार संहिता की आड़ में चौथ वसूली,ज्वेलर्स और स्वर्णकार,मिले कलेक्टर से,ज्ञापन दिया।

बंदूक की नोक पर सुनार को लूटा, नाकाबंदी के बावजूद पुलिस खाली हाथ।

युवाओं के मददगार बनेंगे सेवा निवृत्त डीजीपी(ACD)बी एल सोनी