स्थापना दिवस पर,सर्व स्वर्णकार समाज का सम्मान।

नादकीआवाज,जयपुर। 

सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था के स्थापना दिवस पर देश भर से आए सर्व स्वर्णकार समाज के पत्रकारों एवं राजनीतिज्ञों का सम्मान समारोह गुलाबी नगरी के पिंक सिटी प्रेस क्लब में महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।अध्यक्षता संस्था संरक्षक फतेहचंद सोनी पूर्व आईपीएस ने की।विशेष अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता श्री अजय वर्मा,श्रीमती मीनाक्षी वर्मा (गुजरात) राष्ट्रीय नेता कांग्रेस पार्टी, मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश वर्मा थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष त्रिलोकचंद कडे़ल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारों व राजनीतिज्ञों को  समाज बंधुओं को हर संभव सहयोग कर उन्हें आगे बढ़ाने उनकी समस्या के समाधान का प्रयास करना चाहिए। 

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत तिरंगा दुपट्टा पहना कर किया गया।देश भर से आए 150 पत्रकार एवं राजनीतिज्ञो का प्रशस्ती पत्र,साफ़ा,माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह, एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। 

मुख्य अतिथि श्रीमती मुनेश गुर्जर ने पत्रकारों एवं राजनीतिज्ञों का सम्मान समारोह को मुख्य धारा से हटकर अनोखा व समाज के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाला बताया। श्री वी के शर्मा (डायरेक्टर MSME),ने समाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज के लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।महाराजा अजमीढ स्मृति जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रभुदयाल डांवर ने अजमीढ़ धाम मंदिर को विश्व का आठवां आश्चर्य बनाने का इरादा जाहिर करते हुए कहा कि समाज के लोगों को वर्ष में एक बार अवश्य ही यहां की यात्रा करनी चाहिए।

इस अवसर पर श्री अजय वर्मा, श्री जगदीश वर्मा , श्री कृष्णकांत मरिंडिया ,श्री विनोद सोनी, श्री श्रवण देवाल आदि ने अपने-अपने विचार रखते हुए आज के आयोजन को समाज हित में किए गए सफल और आवश्यक प्रयासों में से एक बताया। इस अवसर पर श्री विजय वर्मा (APS दिल्ली), रामजीलाल जी भांवर (पूर्व रजिस्ट्रार जयपुर), राजेंद्र बैराडिया रामा रोडियम, गजेंद्र सोनी (अपर लोक अभियोजक) सोजत पाली, श्री जगदीश भामा (पुणे), शिल्पगुरु श्री इंद्रसिंह कुदरत जयपुर, श्रीकिशन अग्रोया पुणे एवं चोमू से संत कृष्ण शरण फलहारी बाबा श्री महेंद्र कडे़ल, श्री नारायण मौसूण,श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर से श्री रामकृष्ण बेवाल, श्री राधा गोविंद आसट,श्री राजेंद्र रोड़ा (YSS अध्यक्ष), श्री श्याम सुंदर भटालिया, श्री मनोज लांबा,श्री अशोक धतूरा,श्री रमेश चंद्र कुकरा,श्री नितेश जालू, श्री बजरंग लाल सोनी श्री प्रदीप डांवर, श्री रमेश सोनालिया आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर लगाए गए कैंप में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 100 समाज बंधुओं ने पंजीकरण कराया।

मंच संचालन मुंबई से आए डॉ.प्रकाश सणखत एवं श्री श्याम सुंदर जोड़ा ने किया।

श्री त्रिलोक चंद कड़ेल ने बताया कि श्री श्याम सुंदर मौसुन, श्री पवन कुमार मांडन , श्री सुरेंद्र बायवाला, श्री गोविंद राम कुकरा, श्री तेजकरण कडेल, शिल्प गुरुश्री इंद्रसिंह कुदरत, श्री उदय सणखत, श्री अनिल कडेल, श्री प्रहलाद राय जांगलवा, श्री दीपक भामा, श्री हंसराज मायछ, श्री शिवचरण बबेरवाल, श्री हेमंत बेराडिया, श्री मातादिन, श्री गोविंद राम डांवर, श्री श्रवण नारनौली, श्री नारायण ढल्ला, श्री शिव कुमार मोसूण, श्री संतोष कुमार रोडा, श्री नारायण मौसूण, श्री घनश्याम लावट, श्री जगदीश प्रसाद जमवाल, श्री अशोक कुमार मोसून, श्री सौरभ आसट, श्री सत्यप्रकाश सोनी, श्री बंटी डांवर, श्री बबलू कुलथिया, श्री पुरुषोत्तम कुकरा, श्री मधुसूदन भूण, श्री अजय सुगंधा, श्री राजेश भवण, श्री दिनेश मांडण, एडवोकेट अरुण सोनी , CA श्री सुनील गोगरा, श्री गोपाल लाल बीसा, श्री प्यारेलाल रोड़ा, श्री महेंद्र डांवर, श्री तेज प्रकाश सोनालिया, श्री दीपक रोड़ा, श्री घनश्याम नारनौली, श्री सुरेश सोनी, श्री मनोज कुलथिया, श्री राघव राज बेनथिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल कड़ेल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था के द्वारा शीघ्र ही समाज के युवाओं को भाषण देने ओर नेतृत्व कला सीखाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आचार संहिता की आड़ में चौथ वसूली,ज्वेलर्स और स्वर्णकार,मिले कलेक्टर से,ज्ञापन दिया।

बंदूक की नोक पर सुनार को लूटा, नाकाबंदी के बावजूद पुलिस खाली हाथ।

युवाओं के मददगार बनेंगे सेवा निवृत्त डीजीपी(ACD)बी एल सोनी