संदेश

भाजपा विधायक दल की बैठक, केंद्रीय पर्यवेक्षक रहेंगे उपस्थित।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। भाजपा विधायक दल की बैठक 12 दिसंबर को शाम 04 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। दोपहर 01ः30 बजे से भाजपा के सभी नव-निर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा।   भाजपा के प्रदेश महामंत्री एंव विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी नव-निर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे विधायक दल की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।  

नवनिर्वाचित विधायक डाॅ.कैलाश वर्मा का स्वागत।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज।  बगरु विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डाॅ.कैलाश वर्मा का प्रतापनगर ओर नगर निगम जयपुर ग्रेटर वार्ड- 115 के लोगो ने युवा नेता हेमन्त शर्मा के नेतृत्व में मुलाकात कर साफा माला पहनाकर  ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। इस अवसर पर विधायक डाॅ.कैलाश वर्मा ने आश्वासन दिया की जल्द ही पूरे प्रतापनगर क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्यो को शुरु करवाया जायेगा। साथ ही प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए जल्दी ही क्षेत्र का दौरा कर जनता-जनार्दन का आभार भी प्रकट करेंगे। इस अवसर पर श्रीमती राजकंवर, सदस्य, जयपुर जिला परिषद, शशिकांत शर्मा, प्रेमचंद सैनी, जे.पी. सिंह, गोपाल चंदावत, अनिता सिंह, रेखा शर्मा, श्याम गुप्ता, जयदेव चौधरी, गणेश चौधरी, अभिषेक मिश्रा, अरविंद शर्मा, दीपेन्द्र सिंह राजावत, ओमप्रकाश वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Nad ki awaz ISSUE DEC.FIRST

चित्र
 

त्रिलोक चंद कड़ेल बने कांग्रेस के प्रदेश सचिव।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने  त्रिलोक चंद कड़ेल को तत्काल प्रभाव से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया है। साथ ही आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए प्रयास करने का अनुरोध भी किया है। श्री त्रिलोक चंद कड़ेल स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्थान के अध्यक्ष हैं, पिछले कई सालों से समाज हित के लिए काम कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर समाज के लोगों ने हर्ष और खुशी व्यक्त करते हुए श्री कड़ेल को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

नादकीआवाज नवंबर अंक ।।

चित्र
 

पीआरएन जन विकास समिति ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का अभिनंदन।

चित्र
जयपुर नादकीआवाज। पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति व धाबास कांग्रेस मंडल की ओर से एक सभा आयोजित कर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी का अभिनंदन किया गया।  इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर ने पृथ्वीराज नगर की प्रमुख समस्याओं,को पुरजोर तरीके से उठाया,जिस पर प्रत्याशी अभिषेक चौधरी ने कहा कि इन सभी समस्याओं के समाधान की गारंटी देता हूँ व आप सभी को आश्वस्त करता हूं आपका बेटा आपका भाई हमेशा आपके बीच रहेगा व आपकी समस्याओं के लिए आपके संघर्ष में आपके साथ रहेगा।  

श्री गोपाल जी के मंदिर में अन्नकूट प्रसादी 19को, भाजपा प्रत्याशी का स्वागत भी होगा।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज।  चांदपोल बाजार, खेजडो का रास्ता स्थित श्री गोपाल जी महाराज के मंदिर में रविवार 19 नवंबर को अन्नकूट प्रसादी व स्वर्णकार समाज के विवाह योग्य युवक युवतियो  का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा,जयपुर के उपाध्यक्ष कमल जामवाल ने बताया कि इस अवसर पर किशनपोल विधानसभा क्षेत्र  से भारतीय जनता पार्टी, के प्रत्याशी चंद्र मनोहर बटवाडा व हवा महल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी स्वामी बालमुकुंद आचार्य का स्वागत भी किया जाएगा। 

स्वर्णकार समाज ने बैठक कर कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को समर्थन दिया।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। स्वर्णकार समाज ने फतेहचंद सोनी(पूर्व आईपीएस) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर विद्याधर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को विधानसभा चुनाव में समर्थन दिया है।इस अवसर पर श्रीअग्रवाल ने  समाज के हर वक्त काम आने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर उपस्थित समाज के लोगों ने श्रीअग्रवाल को माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में त्रिलोक कड़ेल,नारायण मौसूण,नितेश जालू,असीम वर्मा, संतलाल कड़ेल, सत्यनारायण डांवर, राजा बाबू तूनघर,एडवोकेट अरुण सोनी, गजानंद भावर,पवन  नरनोली, पुखराज अग्रोया आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।  

जुमलेबाजी नहीं,विकास करती है आप-केडिया

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। आम आदमी पार्टी के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के लोगों से आप प्रत्याशी अर्चित गुप्ता के पक्ष में वोट करने की अपील की है। केडिया ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अर्चित गुप्ता आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं इनको आपकी सेवा के लिए भेजा गया है। केडिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पहचान जनता के लिए काम करने की वजह से है। अगर आप लोगों ने अर्चित गुप्ता को एक मौका दिया तो मैं आपसे वादा करता हूं कि पूरे पांच साल तक अर्चित गुप्ता आपके काम करेंगे।  राजेंद्र केडिया ने कहा कि बिना शिक्षा और चिकित्सा के सब बेकार है। आज आमजन के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वो प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर डॉक्टर को फीस देकर अपना इलाज करवा सके। ये सहूलियत जनता को मोहल्ला क्लिनिक बनवाकर सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। ये काम आपके क्षेत्र में तभी हो सकता है जब आपके क्षेत्र का विधायक आम आदमी पार्टी से हो। इसके लिए आपको अर्चित गुप्ता को विधानसभा में भेजना होगा। 

सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री पकड़ी,50 हजार लीटर दूध लोकल डेयरी में हो रहा सप्लाई।

चित्र
जयपुर नादकीआवाज। पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार अल सुबह डीग जिले के कैथवाड़ा कस्बे में सरस दूध के नाम से सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है।  फैक्ट्री में तैयार सिंथेटिक दूध दौसा जिले के बांदीकुई थाना अंतर्गत 2 बीएमसी और थाना बैजूपाड़ा स्थित एक बीएमसी के अतिरिक्त सिकराय कस्बे की डेयरियों में सप्लाई किया जा रहा था। सभी जगह से कुल 12 लोगों को डिटेन किया गया है।  अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ की गई है।  कैथवाड़ा में पकड़ी गई फैक्ट्री से रोजाना करीब 50 हजार लीटर सिंथेटिक दूध तैयार कर सप्लाई किया जा रहा था। सीआईडी द्वारा बुधवार को की गई कार्रवाई में भी करीब 50 हजार लीटर सिंथेटिक दूध के अलावा भारी मात्रा में पनीर, मावा के साथ दूध के तीन छोटे टैंकर जप्त किए गए।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूध और अन्य खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए हैं।       एडीजी श्री एमएन ने बताया कि कैथवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित कमालिया आइस इंडस्ट्रीज एवं मिल्क चिलिंग प्लांट में केमिकल के द्वारा सिंथेटिक दूध बनाया जा रहा थ

विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाने का स्वर्णकार समाज कितना प्रयास कर रहा है: मुख्यमंत्री

चित्र
हैदराबाद, नादकीआवाज। खैरताबाद(हैदराबाद) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार श्री रामचन्द्र रेड्डी की चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ओर समाज के गणमान्य लोगों की जनसभा का आयोजन गोवा सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोदजी सांवत के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री प्रमोदजी सांवत ने भारत सरकार द्वारा हाल ही में प्रारंभ की गयी विश्वकर्मा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे आर्टिजन बंधुओं कारीगरों को विशेष लाभ होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री सांवत ने समाज सेवी श्री सोहनलाल कड़ेल से पूछा कि स्वर्णकार समाज इस योजना का लाभ उठाने का कितना प्रयास कर रहा है।इसके प्रत्युत्तर में उन्होंने कहा कि समाज को इसका अवश्य ही लाभ होगा।आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत श्री सोहनलाल कड़ेल ने किया।

पति की अपील खारिज,पत्नी को दस हजार रुपए महीना देने के आदेश।

सुजानगढ़, नादकीआवाज। घरेलू हिंसा में अंतरिम भरण पोषण आदेश के विरुद्ध प्रस्तुतअपील को खारिज करते हुए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने,अधीनस्थ न्यायालय के आदेश की पुष्टि की है ।  प्रकरण के अनुसार प्रार्थीया  पत्नी ने अपने पति रतनगढ़ निवासी रजनीश पुत्र वेदप्रकाश के विरुद्ध स्थानीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष घरेलू हिंसा से  महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 12 के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था।आवेदन पत्र के साथ अन्तरिम भरण पोषण के प्रार्थना पत्र मे अपने व अपनी नाबालिग पुत्री के भरण पोषण की मांग करते हुए अन्तरिम  अनुतोष दिलाये जाने के लिए  प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया ।जिसकी सुनवाई करते हुए अधीनस्थ न्यायालय ने प्रार्थीया पत्नी को पांच हजार रूपये प्रतिमाह व नाबालिक पुत्री को पांच हजार रूपये प्रतिमाह आवेदन प्रस्तुत करने की दिनांक से मूल आवेदन पत्र के निस्तारण तक अन्तरिम भरण पोषण की राशि पत्नी को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक अग्रिम रूप से अदा करने का‌आदेश दिया। उक्त आदेश के विरुद्ध पति ने एडीजे कोर्ट के अपील प्रस्तुत की अपील मे रेस्पोंडेंट पत्नी को सम्मन से तलब किया जिस पर प

नादकीआवाज अंक 23

चित्र
 

वोट नहीं डालेंगे,आचार संहिता की सख्ती से नाराज़ व्यापारी।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। मध्यप्रदेश सराफा व्यापारियों ने आचार संहिता के नाम पर व्यापारियों को नाजायज परेशान करने,व्यापारियों की रकम ओर माल को जब्त करने की कार्रवाई के विरोध में, आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। रतलाम सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष और मप्र सराफा व्यापारी एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष झमक भरगट ने यह  मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, पुलिस प्रशासन की कार्यवाही की वजह से व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दीपावली व शादियों की सीजन में व्यापार करना एक अपराध लगने लगा है। उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान बार-बार सोना-चांदी पकड़ने और बिल प्रस्तुत करने के बाद भी नहीं छोड़ने से सराफा व्यापारी नाराज है। उन्होंने 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किया है। यदि 31 अक्टूबर तक पकड़े गए माल को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश के सराफा व्यापारियों से चुनाव का बहिष्कार का आव्हान करेंगे। उन्होंने कहा कि जितनी चेकिंग रतलाम में हो रही है उतनी चेकिंग तो इंदौर, भोपाल सहित अन्य शहरों

बंदूक की नोक पर सुनार को लूटा, नाकाबंदी के बावजूद पुलिस खाली हाथ।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। राजस्थान में आचार संहिता लगी हुई है पुलिस मुस्तैद है। सड़क,गली, चौराहों पर,नाकाबंदी की गई है। छोटे मोटे व्यापारी बिना बिल पचास हजार रुपए से ज्यादा का माल नगद,नहीं ले जा सकता।लेकिन बदमाश बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। बेखौफ बदमाश मानसरोवर में एक स्वर्णकार व्यापारी की 18 किलो चांदी के गहनों से भरे बैग पिस्तौल की नोक पर धमका कर ले गए, कड़ी नाकाबंदी के बावजूद पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। मानसरोवर मांग्यावास निवासी घनश्याम सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि,शाम को दुकान बढ़ाकर,दुकान में रखे चांदी के गहने घर ले जाने के लिए दो बैगों में भरकर अपनी कार में रखने जा रहा था,बदमाशों ने बैग छीन लिए पिस्तौल दिखाकर धमकाया भाग जा नहीं तो गोली मार देंगे।बैगों में अठारह किलो चांदी के गहने थे। ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना के फुटेज कैद हो गए। रोजाना की तरह 28अक्टूबर को शॉप लॉक करने से पहले दो बैग निकालकर बाहर रखे और दुकान में रखे बैग लेने दुकान के अंदर गया,तभी तेज स्पीड में बाइक आकर रुकने की आवाज आई,शक होने पर तुरंत बाहर आया तो बाइक से एक लड़का उतरा और बैग

हर्षोल्लास से मनायी महाराजा श्री अजमीढ़ जी की जयंती।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जयपुर (प.) द्वारा समाज के पुरोधा श्री अजमीढ़ जी महाराज की जयंती का आयोजन,  श्री हनुमान जी कडेल बीकानेर, के  मुख्य आतिथ्य ओर  सां सद एवं विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के विशेष आतिथ्य में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समाज अध्यक्ष डॉ. असीम वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इससे पहले दो दिन तक समाज के पुरुष, महिलाओ और बच्चो के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता में विजेता प्रथम श्रीमती गजल सोनी , द्वितीय कुमारी जोया सोनी, तृतीय श्रीमती सोनिया सोनी रही।बेस्ट डांस विजेता प्रथम श्रीमती खुश्बू सोनी, द्वितीय कुमारी तन्वी सोनी , तृतीय श्रीमती सावित्री सोनी , क्वीन ऑफ द प्रोग्राम, श्रीमती अनिला सोनी, एक्सटर्नल बेस्ट डांस मे, बड़ो मे शीतल जी और हंजू जी, बच्चो मे कस्वी ओर कशिश विजेता रहे।   इससे पूर्व भोमिया नगर स्थित समाज के कार्यालय से, गणेश मंदिर के सामने से होते हुए सरोवर मैरीज गार्डन तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओ ने चुनाड़ी की साड़ी, पुरुषो ने सफ़ेद कुर्ता पजामा व केसरिया साफा पहनकर हिस्सा लिया। 

आचार संहिता की आड़ में चौथ वसूली,ज्वेलर्स और स्वर्णकार,मिले कलेक्टर से,ज्ञापन दिया।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्थान के अध्यक्ष त्रिलोक चंद कड़ेल के नेतृत्व में ज्वैलर्स ओर स्वर्णकार समाज का एक प्रतिनिधि मंडल आचार संहिता की आड़ में जांच के नाम पर हो रही परेशानी को लेकर जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित से मिलकर प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री,गृहमंत्री, राष्ट्रीय चुनाव आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही जिला कलेक्टर को निवेदन किया कि,पुलिस प्रशासन के लोग आचार संहिता का बेजा इस्तेमाल कर, व्यापारियों को परेशान कर,भ्रष्टाचार कर रहे हैं। अतः आप पुलिस प्रशासन के लोगों को निर्देश दें कि जो भी व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि,चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चेकिंग के लिए जगह-जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं,चेकिंग की जा रही है। हथियार,शराब तस्करी के विरुद्ध जो कदम उठाए  जा रहे है प्रसंसनीय हैं।परंतु जो व्यक्ति अपना मेहनत मजदूरी का पैसा लेकर,अनाज,पशु बेचकर त्योहार पर या बच्चों की शादी के लिए जेवर बनाने के लिए बाजार में आता है, उसे चुनाव आचार संहिता के नाम पर यदि उसके पास पचास हजार से ज्याद

साईबर क्राईम,फेसबुक, वेबसाइट आईडी का दुरुपयोग किया,न्यायालय ने दिया जांच का आदेश।

चित्र
सुजानगढ़, नादकीआवाज। यदि आप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं आपके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है, विज्ञापनों की आय होती है तो अपने आईडी पासवर्ड किसी दूसरे से साझा नहीं करें, आपसे ठगी हो सकती है। ऐसा ही एक प्रकरण सालासर में प्रकाश में आया है, सालासर निवासी नितिन कुमार पुजारी ने विश्वास करते हुए एक वेब पेज डिजाइनर को फेसबुक और वेब पेज के रख रखाव और संचालन के लिए,समस्त आईडी और पासवर्ड उस डिजाइनर को दिया,उसने धोखा करते हुए फेसबुक और डोमेन आईडी से विज्ञापनों के रूप में प्राप्त   आय को अपने बैंक खाते से जोड़ते हुए प्रार्थी की विज्ञापन राशि अपने खाते में प्राप्त कर, धोखाधड़ी कर जालसाजी करता रहा। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने परिवाद  पुलिस थाना सालासर को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान के लिए भेजा है।   परिवादी नितिन कुमार पुजारी ने फेसबुक को अपने अधिकार पुन: प्राप्त करने के लिए लिखा,परंतु फेसबुक द्वारा उसे अधिकृत उपभोक्ता प्रशासक ना मानकर खारिज कर दिया।अभियुक्त के द्वारा डोमेन आईडी को भी खारिज कर उसे पुनः बेचने का विज्ञापन दे रखा है। अभियुक्त के  कृत्य से परिवादी को नुकसान पहुंचा है अभिय

खंडेला सरकारी स्कूल में नमाज पढ़ाने को लेकर लोगों में भारी रोष।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। राजस्थान प्रदेश के सरकारी स्कूल में सरकारी अध्यापक द्वारा छात्र-छात्राओं को जबरन नमाज पढ़ाने,सरस्वती की तस्वीर को हटाने कलावा बांधने से रोकने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है,इससे यहां की जनता में भारी रोस व्याप्त है। जानकारी के अनुसार,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडेला के सरकारी अध्यापक के द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को  जबरन नमाज पढ़ाने,कलाई पर कलावा नहीं बांधने, सरस्वती ओर अन्य देवी देवताओं की पूजा नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा है।घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है, इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

केन्द्रीय मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। विधानसभा चुनाव में विद्याधर नगर सीट से प्रत्याशी दिया कुमारी के कार्य की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा,कि संगठन में और सांसद रहते हुए दिया कुमारी ने बहुत मेहनत की है,जिसके फलस्वरूप उनको विद्याधर नगर से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर आगामी चुनाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  इस अवसर पर दिया कुमारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है कि भाजपा इतनी मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि हम सब एक परिवार का हिस्सा हैं और “कमल का फूल “ ही हमारी पहचान है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जहाँ-जहाँ भी भेजा है, मुझे हमेशा कार्यकर्ता बंधुओं का आशीर्वाद मिला है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री अनिल जैन, सांसद जयपुर शहर श्री रामचरण बोहरा, जिला अध्यक्ष जयपुर शहर श्री राघव शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्री मुकेश पारीक, जिला महामंत्री श्री कृष्णमोहन, जिला उपाध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश सैनी, विधानसभा प्रभारी श्री राजेन्द्र,विधानसभा विस्तारक श्री शुभम,जिला मंत्री सुनीता अग्रव

लांबा चुने गए स्वर्णकार व्यापार मण्डल झोटवाडा के अध्यक्ष।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। स्वर्णकार व्यापार मण्डल,झोटवाडा, के त्रैवार्षिक चुनावों में मनोज लाम्बा अध्यक्ष,सुनील प्रजापत महामंत्री,व कपिल सोनी कोषाध्यक्ष चुने गए। महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद हेतु एक एक नामांकन भरा गया था, जिससे महामंत्री पद हेतु सुनील प्रजापत और कोषाध्यक्ष  पद हेतु कपिल सोनी  निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी उमेश सोनी एवं एड. महेन्द्र सोनी ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु ,मनोज लाम्बा और लक्ष्मण सोनी द्वारा नामांकन भरा गए,21 अक्टूबर को हुए मतदान मे मनोज लाम्बा को 301,एवं लक्ष्मण सोनी को 94 मत प्राप्त हुए 27 मत खारिज हुए। शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर संस्था संरक्षक दीपक सोनी, निवर्तमान महामंत्री रामकिशोर प्रजापत, निवर्तमान कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी, रविन्द्र रोड़ा, नारायण मौसूण, सुशील बूटण, तेजपाल सोनी, चिरंजीलाल सहदेव किशन सरूण्डिया, गोपाल सरूण्डिया, अनूप  जोड़ा, अरूण  जोड़ा, सोनू  बानूड़ा, कान्हा जी, नीतेश जी, राहुल जी, नानू जी, सांवर जी, सुरेश  कठरातला, मनोज कुल्थिया, मुकेश  जोड़ा, कमल प्रजापत, कैलाश प्रजापत, वी.पी. मराठा, बालाजी मराठा, भाऊ मराठा, राजेश वर्मा, पवन जड़िया,

किडस्टार विहान सोनी ने किया रावण का दहन।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। सात वर्षीय किड मॉडल विहान सोनी ने अजमेर रोड स्थित जगदम्बा नगर में श्री राम का वेश धारण कर रावण का दहन किया ।  विहान ने बताया कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की अंधकार पर प्रकाश की जीत प्रतीक है ।विहान सोनी ने देशभर में पनप रहे रावण रूपी विचारों को समाप्त करने के लिए श्री राम की स्तुति कर देश के कल्याण की प्रार्थना की ।   गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से विहान सोनी टी वी इंडस्ट्री में जानी मानी कंपनी के लिए टी वी विज्ञापन कर रहे है। नवम्बर में विहान ओ टी टी पर वेबसेरीज में भी नज़र आएंगे । 

मां करणी के जागरण में बही भजनों की गंगा।

चित्र
बीकानेर,(वि)।तारा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के सानिध्य में गंगाशहर,महावीर चौक स्थित करणी माता के मंदिर में भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद कड़ेल ने भजन गायक प्रकाश माली, आशा वैष्णव, आकृति मिश्रा और मास्टर नानू व्यास आदि कलाकारो को साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह, माता की तस्वीर देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि भजन कलाकार प्रकाश माली, आशा वैष्णव, आकृति मिश्रा और मास्टर नानू व्यास ने अपने अनोखे अंदाज में प्रस्तुत मां करणी के भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर भक्तिरस का आनंद लेने भारी संख्या में आए श्रोताओं भक्तों से महावीर चौक पूरा भर गया । मां करणी जी का भव्य जागरण करणी मित्र मंडल के द्वारा करवाया गया।

विधानसभा चुनाव में स्वर्णकार समाज ने टिकिट की मांग की।

चित्र
जयपुर नादकीआवाज। राष्ट्रवादी विचार मंच के एक शिष्ट मंडल ने सोहनलाल कड़ेल के नेतृत्व में भाजपा के राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति, प्रदेश संयोजक श्री नारायण लाल पंचारिया,नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़,एवं राज्य सभा सांसद *श्री घनश्याम तिवारी से अलग-अलग मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में स्वर्णकार समाज को भाजपा से टिकट देने की मांग की। शिष्ट मंडल ने भाजपा चुनाव प्रबंधन कार्यकारिणी द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में भी भाग लिया।श्री सोहन लाल कड़ेल बताया कि राष्ट्रवादी विचार मंच एक सोनी रेजीमेंट है, जो तन मन और धन से राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित है । उन्होंने बताया कि पिछले सात दशकों में स्वर्णकार समाज को किसी भी पार्टी ने राजनीतिक भागीदारी नहीं दी है, जिससे समाज में भारी रोष है। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से आग्रह किया है कि स्वर्णकार समाज को भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करें । शिष्टमंडल में  श्री सोहन लाल कड़ेल, श्री सुमेरमल मौसुण ,श्री सुशील वर्मा,श्री शिवकुमार कड़ेल,श्री राकेश  सणखत,श्री प्रेम नारायण अग्रोया एवं श्री श्याम सुंदर जौड़ा शामिल थे।

प्रेस क्लब के 32वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ महापौर सौम्या गुर्जर ने लाइट डेकोरेशन स्विच ऑन कर किया।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। नगर निगम ग्रेटर जयपुर,की महापौर सौम्या गुर्जर ने लाइट डेकोरेशन का स्विच ऑन कर पिंकसिटी प्रेस क्लब के तीन दिवसीय स्थापना समारोह का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुर्जर ने क्लब परिवार को 32वें स्थापना दिवस एवं नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी लेखनी लोकतंत्र एवं समाज के लिए निर्भीक एवं स्वतंत्र रूप से चलती रहे।   क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, संयोजक राहुल गौतम, उपाध्यक्ष विजेन्द्र जायसवाल, राहुल भारद्वाज एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, अनिता शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, सन्नी आत्रेय, नमोनारायण अवस्थी,, विकास आर्य, उमंग माथुर, ओमवीर भार्गव दिनेश कुमार शर्मा ने महापौर सौम्या गुर्जर को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। स्थापना दिवस समारोह के पहले दिन आयोजित लोकसांझ कार्यक्रम का शुभारम्भ लोक कलाकार नेहा रोहिला एण्ड पार्टी ने राजस्थान के वैभव को दर्शाती परम्पारिक रचना धरती धोरां री पर राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति से हुआ। एक दर्जन लोक कलाकारों सहित अनेक प्रस्तुतियां दी।कलाकारों ने लोकसा

कांग्रेस की तुष्टी करण की नीति से बहुसंख्यक वर्ग में डर का माहौल,100 से अधिक मंदिरों को तोडकर कब्जा किया - रामचरण बोहरा

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज । प्रदेश की राजधानी के परकोटा क्षेत्र से बहुसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग पलायन कर रहे है,गलियों,चौराहों पर स्थित पुराने एतिहासिक महत्व के मंदिरों को तोडकर अतिक्रमण किया जा रहा है। राज्य सरकार की तुष्टीकरण की नीति के कारण परकोटा क्षेत्र में निवास कर रहे बहुसंख्यक हिंदू वर्ग में डर का माहौल है, यह कहना है जयपुर सांसद रामचरण बोहरा का। उन्होंने कहा कि हाल ही में जिस प्रकार आपसी झगडे में एक युवक की हत्या के बाद बने तनाव के हालात को देखते हुए हिंदू समुदाय के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जयपुर में पिछले पांच वर्ष के कांग्रेस के शासन के दौरान आधा दर्जन से अधिक सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हो चुकी है। इतना ही नहीं गलता तीर्थ सहित अन्य धार्मिक स्थलों से कांवड लेकर आ रहे यात्रियों पर पथराव तथा मारपीट तक हो चुकी है। परकोटा क्षेत्र में संगठित रूप से समुदाय विशेष के लोग बहुसंख्यक वर्ग के लोगों को अपने मकान बेचकर जाने पर मजबूर कर रहे है। इन सबके बावजूद राजस्थान पुलिस सरकार के एजेन्ट के रूप में कार्य कर रही है और हिंदू समुदाय के तथा मंदिर तोडे जाने के विरोध में आवाज

ईआरसीपी योजना के लिए गहलोत और कमलनाथ दोषी- राठौड़

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। कांग्रेस सरकार की ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर बांरा से शुरू की जा रही जन जागरण यात्रा पर निशाना साधते हुए में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा है कि इस योजना को अटकाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ दोषी है। राज्य सरकार इस परियोजना को वर्ष 2051 तक पूरा करने का दावा कर रही है और इसके विधानसभा में 37 हजार करोड रूपए खर्च करने की घोषणा कर चुकी है ।लेकिन अब तक इस योजना के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है।  राजस्थान के सीएम मुख्यमंत्री नहीं बल्कि घोषणा मंत्री हैं।  श्री राठौड़ ने बताया कि, सीएम ने ईआरसीपी कॉरपोरेशन बनाकर 13 हजार करोड देने की बात कही लेकिन अब तक एक पैसा भी खर्च नहीं किया।  वहीं राठौड ने कहा कि कमलनाथ ने ही सबसे पहले राजस्थान को एनओसी देने पर एतराज जताया था इसके बाद गहलोत ने राज्य के खर्च पर प्रोजेक्ट को शुरू करने की घोषणा की ओर अब तक सिवाय घोषणाओं के कुछ नहीं हुआ। राठौड ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है और पिछले छह माह में यहां सिर्फ 25 फीस

दुनिया का बेहतरीय सिनेमा है बॉलीवुड : भावना सोमाया

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज । भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के तत्वावधान में पिंकसिटी प्रेस क्लब में देश की प्रतिष्ठित फिल्म पत्रकार, बायोग्राफी लेखिका, पद्मश्री भावना सोमाया के साथ टॉक शो का आयोजन किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार फारूक आफरीदी और वरिष्ठ पत्रकार-लेखक विनोद भारद्वाज ने भावना सोमाया से बात की। टॉक शो से पूर्व भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी ने भावना सोमाया को पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए  भारतीय प्रेस पत्रकार अवॉर्ड से सम्मानित किया।  सोमाया ने  कहा कि बॉलीवुड सिनेमा दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा है और विश्व में अपनी शानदान पहचान रखता है। आज क्षेत्रीय और मैनस्ट्रीम सिनेमा मिलकर बेहतरीन काम कर रहा है। उनका कहना था कि किसी फिल्म के पक्ष में समीक्षा लिखने के लिए किसी स्टार ने उन पर दबाव नहीं डाला, समीक्षा बड़ा मुश्किल काम है।  उन्होंने कहा कि मेरे पिता चाहते थे मैं वकील बनूं लेकिन फिल्म पत्रकार बन गई , तो उन्हें बहुत दुख हुआ,कहा कि यह भूखी मरेगी। जर्नलिस्ट इसलिए बनी कि हमारे मन मस्तिष्क में चिंतन मौजूद रहा। प्यार और पैसा दोनों मुश्किल चीज है। आपने इनके पीछे भागना छोड़ दिया तो वह आपके

रेलवे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा, चाकसू से चुनाव लड़ेंगे।

चित्र
जयपुर, (विज्ञप्ति)। आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारी लाल बैरवा  चाकसू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।  उन्होंने रेल सेवा से स्वेच्छिक सेवानिवृति लेकर, चुनाव लड़ने के लिए,ब्लॉक स्तर से लेकर जिला कांग्रेस कमीटी, प्रदेश कांग्रेस कमिटी व आल इंडिया कांग्रेस कमिटी स्तर पर कांग्रेस के टिकट की दावेदारी पेश की हैं। उल्लेखनीय है कि चाकसू में बैरवा समाज के लगभग चालीस हजार वोट होने के कारण श्री बैरवा  की मजबूत दावेदारी है।

अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय समाज के चुनाव पर रोक लगाने की मांग।

चित्र
पुष्कर ,नादकीआवाज। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की एक और संस्था कोर्ट कचहरी और कानूनी दांवपेंच के अंधेरे गड्ढे में गिरने जा‌ रहीहै। इसमें सिर्फ और सिर्फ तारीख का खेला होगा ?  अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय समाज के 24 सितंबर को पुष्कर में चुनाव प्रस्तावित है।चुनाव पर रोक लगाने चुनाव के दौरान हिंसा की आशंकाओं को लेकर समाज के कुछ लोगों ने कलेक्टर, एसडीओ व थानाप्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।   इंदौर निवासी श्याम लाल सोनी, कोटा के नरेंद्र सोनी एवं जलगांव महाराष्ट्र के राजेश वर्मा के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञा पन में बताया गया है कि जो व्यक्ति अपने आप को संस्था के पदाधिकारी बताते हैं, वे पंजीकृत संस्था के रिकार्ड में कानूनन पदाधिकारी नहीं हैं। ऐसे में उन्हें संस्था के चुनाव कराने का अधिकार नहीं है। इसके बावजूद चुनाव कराना चाहते हैं। इस कारण समाज बंधुओं में रोष है। ज्ञापन में समाज के प्रतिनिधियों ने चुनाव के दौरान शांतिभंग होने की भी आशंका जताई है।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

चित्र
 

तीन हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार,आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी।

चित्र
जयपुर , नादकीआवाज । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो,बाड़मेर ने,पटवार मण्डल निम्बला, के पटवारी उदाराम को 3 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि ए.सी.बी. की बाड़मेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि संयुक्त जमाबंदी में केसीसी लोन में बैंक के नाम को सही करने एवं पूर्व में भरे गये दो म्यूटेशनों की एवज में उदाराम, पटवारी पटवार मण्डल निम्बला, तहसील शिव, जिला बाड़मेर द्वारा 3 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में एसीबी बाड़मेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस श्री संग्राम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर उनके द्वारा मय टीम के आज ट्रेप कार्यवाही करते हुये उदाराम पुत्र श्री मगाराम निवासी फतेहनाड़ा, ग्राम पंचायत बलाई, तहसील शिवत जिला बाड़मेर हाल पटवारी पटवार मण्डल निम्बला, तहसील शिव, जिला बाड़मेर को परिवादी से 3 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।