अधिकारी काम में पारदर्शिता रखें:विधि मंत्री

जयपुर,नादकीआवाज।

विधि मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने सचिवालय में विधि विभाग के अधिकारिओं के साथ एक समीक्षा बैठक की जिसमें अधिकारियों को काम में पारदर्शिता के साथ नवाचार हेतु कहा,वाद संख्या कम करने, काम को द्रुत गति से सम्पादित करने,नए कानूनों की समीक्षा कर उनकी प्रासंगिकता पर विचार करने हेतु निर्देश दिया। अप्रचलित विधि को प्रत्याहरित करने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव, विधि, श्रीमती अनुपमा राजीव बिजलानी, विधि सचिव, श्री तनवीर चौधरी, श्री गिरिजेश ओझा, श्रीमती हिमांकनी गौड, श्रीमती अल्का गुप्ता, श्री योगेश शर्मा, विशिष्ठ शासन सचिव, श्री आशुतोष कुमावत, संयुक्त सचिव एवं विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारी श्री जगमोहन शर्मा आदि उपस्थित थे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आचार संहिता की आड़ में चौथ वसूली,ज्वेलर्स और स्वर्णकार,मिले कलेक्टर से,ज्ञापन दिया।

बंदूक की नोक पर सुनार को लूटा, नाकाबंदी के बावजूद पुलिस खाली हाथ।

युवाओं के मददगार बनेंगे सेवा निवृत्त डीजीपी(ACD)बी एल सोनी