सरकारी खर्चे का ट्यूबवेल,पार्षद पर निजी उपयोग में लेने का आरोप।

जयपुर,नादकीआवाज।

रजनी विहार विकास समिति के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने महापौर नगर निगम ग्रेटर को पत्र लिखकर पूर्व महापौर व पार्षद श्रीमती शील धाबाई पर, सरकारी ट्यूबवेल का निजी उपयोग करने,नियमों की अनदेखी कर सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर जनहित में उक्त ट्यूबवेल की पाइपलाइन को पूर्व महापौर के घर से हटाकर पार्क में लगाए जाने की मांग की है।

पार्षद के घर के बाहर प्रदर्शन करते कालोनी निवासी 

उन्होंने बताया कि जेडीए अप्रुव्ड रजनी विहार के लगभग आठ हजार लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए पार्क, उद्यान ओर कोरिडोर के विकास लिए ग्रेटर नगर निगम जयपुर के द्वारा नलकूप(ट्यूबवेल) स्वीकृत हुआ था,जिसे दशहरा मैदान पार्क में लगाया जाना था। लेकिन पार्षद महोदया ने अपने पद ओर प्रभाव का दुरुपयोग कर अपने निजी उपयोग के लिए अपने घर के सामने लगवा लिया। उन्होंने कहा कि उक्त ट्यूबवेल से केवल अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए डेड ईंच पाइपलाइन से अपने घर तक बिछा ली, जबकि इस ट्यूबवेल का रखरखाव और बिजली का बिल सरकारी खजाने से नगर निगम चुका रहा है। उन्होंने बताया कि प्रकरण का परिवाद संपर्क पोर्टल पर भी दर्ज किया गया है,जिसकी जांच लंबित है।

             संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवाद

उन्होंने बताया कि पार्षद महोदया के घर के आगे न्यायालय के आदेश ओर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हाईटेंशन लाइन के नीचे सरकारी खजाने से पक्की सीमेंट की सड़क बनाई गई है,जबकि उसी समय इस सीमेंटेड सड़क से दो सौ मीटर पर पृथ्वीराज नगर में ही निजी खर्चे से बनाई गई डामर की सड़क को उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए तोड़ दिया गया था,जो आज पहले से भी खराब स्थिति में है, जिससे पूरे पृथ्वीराज नगर में एक ही जगह पर दो कानून की चर्चा जोरों पर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आचार संहिता की आड़ में चौथ वसूली,ज्वेलर्स और स्वर्णकार,मिले कलेक्टर से,ज्ञापन दिया।

बंदूक की नोक पर सुनार को लूटा, नाकाबंदी के बावजूद पुलिस खाली हाथ।

युवाओं के मददगार बनेंगे सेवा निवृत्त डीजीपी(ACD)बी एल सोनी