अधिश्री स्किल सॉल्यूशन का समारोह,विश्व विख्यात धोद बैंड ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

जयपुर,नादकीआवाज।

कोशल एवम आजीविका विकास निगम तथा अधिश्री स्किल सॉल्यूशन के संयुक्त तत्वाधान में"पश्चिमी राजस्थान का लोक संगीत कौशल पाठ्यक्रम" के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ जमवा रामगढ़ विधायक श्री महेंद्र पाल मीणा, के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

केंद्रीय परिवहन सदस्य श्री निर्मल जैन, धोद ग्रुप, के एम डी श्री रईस भारती, श्री आदित्य देव, सीईओ राजस्थान कौशल आजीविका एवम विकास निगम, श्री रतनलाल सोनी प्रबंध निदेशक राजस्थान ब्यूरो टाइम्स ,श्री भूपेंद्र यादव जनरल मैनेजर राजस्थान कौशल एवम आजीविका विकास निगम, श्री घनश्याम गुर्जर मैनेजर राजस्थान कौशल एवम आजीविका विकास निगम, श्री विनय सोनी मैनेजर राजस्थान कौशल एवम आजीविका विकास निगम, श्री जगदीश बड़ीवाल सरपंच ग्राम पंचायत भानपुर, आदि गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

समारोह में रईस भारती व उनके कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक संगीत कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी जिसमें राजस्थान की मशहूर लोक नृत्यांगना मंजू सपेरा ने प्रस्तुति दी।अधिश्री स्किल सॉल्यूशन प्रशिक्षण केंद्र की  बालिकाओं ने राजस्थानी लोक संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।अधिश्री स्किल सॉल्यूशन के प्रबंध निदेशक  श्री चेतन माहेश्वरी,दीपक गुप्ता,योगेंद्र सोनी, ने अतिथियों का माला व साफा पहना कर  स्वागत किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आचार संहिता की आड़ में चौथ वसूली,ज्वेलर्स और स्वर्णकार,मिले कलेक्टर से,ज्ञापन दिया।

बंदूक की नोक पर सुनार को लूटा, नाकाबंदी के बावजूद पुलिस खाली हाथ।

युवाओं के मददगार बनेंगे सेवा निवृत्त डीजीपी(ACD)बी एल सोनी