केशव वेद विज्ञानपीठ,पांच दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम संपन्न।

जयपुर नादकीआवाज।

आज पूरी दुनिया की नजर भारत,अयोध्या और 22 जनवरी को होने वाले 84 सैकेंड के भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक कार्यक्रम पर टिकी है।

यह समारोह एतिहासिक हो,सफल हो, इसके लिए पूरे देश ओर दुनिया में प्रार्थना की जा रही है,दुआएं मांगी जा रही है,यज्ञ,हवन,भजन,हो रहे हैं।इसी कड़ी में श्री केशव वेद विज्ञान पीठ सोनी फार्म हाउस, लबाना (अचरोल)  में, ऋषिकेश से पधारे आचार्य महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 अरुण गिरी जी महाराज(पर्यावरण बाबा ) के सानिध्य में, पांच दिवसीय यज्ञ,वेद पाठ का आयोजन किया गया।
26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर,तक आयोजित इस कार्यक्रम में,वेद,संस्कार, भारतीय संस्कृति और सत्य सनातन धर्म पर केंद्रित भजन कीर्तन के साथ हवन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम आयोजक, रतन सोनी, कैलाश सोनी, बाबू लाल सोनी, विजय सोनी, गोविन्द सोनी, महावीर सोनी, चेतन आगीवाल दीपक गुप्ता, मनोज शर्मा, संदीप गुप्ता, हेमसिंह, पंकज जोशी, डॉ. आनंद पोद्दार, डॉ. अलोक तिवारी आदि थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आचार संहिता की आड़ में चौथ वसूली,ज्वेलर्स और स्वर्णकार,मिले कलेक्टर से,ज्ञापन दिया।

बंदूक की नोक पर सुनार को लूटा, नाकाबंदी के बावजूद पुलिस खाली हाथ।

युवाओं के मददगार बनेंगे सेवा निवृत्त डीजीपी(ACD)बी एल सोनी