उप मुख्यमंत्री ने की, गुरु गोबिंद सिंह की ऐतिहासिक तलवार की पूजा।

जयपुर,नादकीआवाज ।

गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिटी पैलेस में गुरु गोबिंद सिंह जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी एतिहासिक तलवार की पूजा-अर्चना की।उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का त्याग, बलिदान और शौर्य की गाथा हम सबको सदैव प्रेरित करती रहेंगी।

ज्ञातव्य हो कि गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर यह तलवार सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में आगंतुकों, पर्यटकों और आमजन के दर्शन के लिए रखी गई है। 

गौरतलब है कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने कुछ समय नाहन (सिरमौर जिला, हिमाचल प्रदेश) में व्यतीत किया था। तब नाहन छोड़ते समय उन्होंने अपनी निजी तलवार तत्कालीन शासक को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की थी। राजमाता पद्मिनी देवी, जो कि नाहन से हैं, कुछ वर्ष पहले तलवार को जयपुर लेकर आई थीं। तब से इस तलवार की सिटी पैलेस में नित्य पूजा-अर्चना की जाती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आचार संहिता की आड़ में चौथ वसूली,ज्वेलर्स और स्वर्णकार,मिले कलेक्टर से,ज्ञापन दिया।

बंदूक की नोक पर सुनार को लूटा, नाकाबंदी के बावजूद पुलिस खाली हाथ।

युवाओं के मददगार बनेंगे सेवा निवृत्त डीजीपी(ACD)बी एल सोनी