नागौर में भीषण सङक हादसा,11लोगों की मौत, सभी उज्जैन के निवासी, धार्मिक यात्रा पर राजस्थान आए थे।


 नागौर,नाद कीआवाज। नागौर जिले में एक भीषण सड़क हादसे मे ग्यारह लोगो की मौत हो गई,सात लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना का कारण नींद और लापरवाही बताया जा रहा है।


यह भीषण सङक हादसा सुबह श्रीबालाजी गोलाई पर हुआ,जिसमे जीप ओर ट्रेलर की आमने सामने हुई जबर्दस्त टक्कर मे जीप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोङ दिया तीन घायलो ने नोखा अस्पताल मे ईलाज के दौरान दम तोङ दिया। सात लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है,जिन्हें,बिकानेर रैफर किया गया है।
हादसा

सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश के उज्जैन के रहने वाले थे,ओर राजस्थान मे धार्मिक यात्रा पर आए थे।मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर घटना पर शोक व्यक्त किया है,साथ ही सरकार से हर संभव सहयोग और मदद करने का आदेश दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।