टी वी कलाकार,ठाकुर साब का निधन (अनुपम श्याम ओझा)।




 जयपुर(नादकीआवाज)।छोटे पर्दे के ठाकुर साब,अभिनेता अनुपम श्याम ओझा (ठाकुर सज्जन सिंह) जी का निधन से उनके चाहने वालो ओर दर्शको मे दु:ख व्याप्त है।

छोटे पर्दे के ठाकुर सज्जन सिंह (अनुपमश्याम ) के शरीर के कई अंगों ने एक साथ काम करना बंद कर दिया था। वे मशहूर टीवी सीरियल 'प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से लोकप्रिय हुए थे।
अनुपम श्याम ओझा पिछले कुछ साल से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।