वरिष्ठ तबला वादक पं. लक्ष्मण शर्मा का निधन
जयपुर,(नादकीआवाज)। प्रदेश के वरिष्ठ तबला वादक पंडित लक्ष्मण शर्मा का देर रात निधन हो गया। उनके निधन से कला जगत में शोक की लहर व्याप्त है ।
पंडित लक्ष्मण शर्मा ने ,राजस्थान संगीत संस्थान में तबला संगतकार के रूप में वर्षों अपनी सेवाएं दी। 2017 में वे सेवानिवृत्त हो गए ।
पंडित लक्ष्मण शर्मा प्रदेश के उन प्रतिष्ठित वरिष्ठ तबला वादको में शुमार किए जाते हैं जिनको तबले का बेहतरीन सबक प्राप्त है। पं. शर्मा लंबे समय से बीमार थे। 64 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। जयपुर के गोपालपुरा गांव में निवास करते थे और पुत्र पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। पंडित लक्ष्मण शर्मा तबले के विलक्षण कलाकार थे जिनका लोहा सभी कलाकार मानते थे। उन्होंने तबले की तालीम पं. गिरधारी महाराज से ली। वे उनके परम शिष्य माने जाते हैं।
टिप्पणियाँ