मूलभूत आवश्यकता बिजली पानी को तरसते स्मार्ट सिटी जयपुर के निवासी
जयपुर, (नाद कीआवाज)। पृथ्वीराज नगर योजना में बिजली कनेक्शन पर हाइकोर्ट की रोक लगी हुई है। इस रोक को हटवाने के लिए यंहा के निवासी निरन्तर प्रयासरत हैं।
पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति के संरक्षक श्री अशोक शर्मा व अध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री श्री बी डी कल्ला को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालो में दीपक चौधरी, एडवोकेट नरसिंह गुप्ता वार्ड 59 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी रामनिवास शर्मा व जगदम्बा नगर विकास मंच के अध्यक्ष अनिल माथुर शामिल थे।
ज्ञातव्य है कि पृथ्वीराज नगर योजना जयपुर की सबसे बड़ी आवासीय योजना है ,अधिकतर कॉलोनियों का नियमन का हो चुका है। जयपुर विकास प्राधिकरण से पट्टे मिल चुके हैं,सरकार नियमन पेटे स्थानीय नागरिको से हजारों करोङ रूपए वसूल चुकी है,लेकिन विकास के नाम पर कई साल गुजरने के बाद भी अभी तक कुछ नही हुआ है।आज भी विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी के वासिन्दे गांव से भी बदतर जिन्दगी जी रहे हैं।स्थानीय निवासियो का दर्द बांटने वाला कोई नही है,पहले जमीन मालिक को लाखो रूपए देकर जमीन ली फिर लाखो रूपए देकर जेडीए से पट्टा लिया,लेकिन सुविधाऐं ग्रामीण स्तर की भी नही है।
सड़कें टूटी हुई है बारिश में हालत हालात बद से बदतर हो जाते हैं ।सैक्टर रोङ के हालात तो बेहद खराब हैं,एक भी सैक्टर रोङ पक्की नही है। सीवर लाइन और पानी की व्यवस्था तो बहुत दूर की बात है । यह हालात तो तब है जबकि वर्तमान में सरकार के केबिनेट मंत्री ओर नगर निगम ग्रेटर की महापौर का निवास पृथ्वीराज नगर में ही है ।
टिप्पणियाँ