आरबीआई ने सिक्कों पर इंसेंटिव बढाया।

 जयपुर (नादकीआवाज)। भारतीय रिजर्व बैंक एक ,दो ,₹5ओर दस


रूपए के सिक्के लेने पर इंसेंटिव दे रहा है ।पहले यह ₹25 प्रति बैग था वर्तमान में  इसे बढ़ाते हुए ₹65 प्रति बैग कर दिया गया है। उसके बाद भी रिजर्व बैंक के गोदामों में सिक्के भरे पड़े हैं आम आदमी सिक्के लेने से कतराने लगा है।

पहले 1,2 और 5 रुपये के सिक्कों की काफी डिमांड थी ।धीरे-धीरे सिक्कों की डिमांड घटने लगी , आज यह स्थिती है कि, लोग सिक्के लेने से कतराने लगे हैं  । सिक्कों की डिमांड  कम होने से,भारतीय रिजर्व बैंक ,के पास सिक्कों का अंबार लग गया है  ।
सिक्को का उठाव कम होने के कारण, अब केन्द्रीय बैंक आरबीआई ने सिक्कों पर लगभग तीन गुना इंसेंटिव बढ़ा दिया है । बैंक प्रशासन का कहना है कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत केंद्रीय बैंक की तरफ से बैंकों को सिक्के मुहैया कराए जा रहे हैं ।

आरबीआई आम लोगों को सिक्के उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर है,बैंकों के लिये प्रोत्साहन राशि 25 रुपये प्रति थैला से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति बैग कर दी गई है। आम लोगों को साफ-सुथरे नोट उपलब्ध हो इसी के तहत यह कदम उठाया गया है। साथ ही इसका मकसद यह सुनिश्चित करना भी है, कि सभी बैंक शाखाएं नोटों को बदलने और सिक्के उपलब्ध कराने को लेकर लोगों को बेहतर सेवा उपलब्ध करायें।

आरबीआई ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि, बैंकों को ग्रामीण और छोटे कस्बों में सिक्का वितरण को लेकर प्रति थैला 10 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाए । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।