महिंद्रा कंपनी फर्जीवाङा कर,उपभोक्ताओं को दे रही धोखा।
जयपुर,( नादकीआवाज ) महेन्द्रा टू व्हीलर कंपनी ने ,फर्जी चेसिस नंबर, फर्जी इंजन नंबर से वारंटी कार्ड जारी कर खराब स्कूटी बेच दी ,बाद मे खराब होने पर ना तो स्कूटी को ठीक किया ना ही बदला। महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां भी अपने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर सकती है...? किसी पर भी आंखे बंद कर भरोसा नही किया जा सकता है।
ऐसा ही एक मामला जयपुर में भी प्रकाश में आया है ।जिसमें महिंद्रा कंपनी के द्वारा अपने ग्राहक को खराब ओर मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्टिव वाली रोडियो स्कूटी बेचकर फर्जी वारंटी कार्ड थमा दिया गया,जिसमें इंजन नंबर और चेसिस नंबर बिल में दिए गए चेसिस नंबर और इंजन नंबर से भिन्न हैं। इसी कारण जिला उपभोक्ता मंच ने उपभोक्ता का दावा खारिज कर दिया ।क्रेता की चंदा सोनी ने महिंद्रा कंपनी के मालिक श्री आनंद महिंद्रा को ट्वीट कर 8 साल से महिंद्रा के जयपुर स्थित वर्कशॉप पर ठीक कराने के लिए खड़ी हुई गाड़ी दिलाने की मांग की है ।
श्रीमती चंदा सोनी ने ट्वीट में लिखा है कि , अजमेर रोड स्थित देव ऑटोटैक से 2011 में आपकी कंपनी की प्रतिष्ठा को देखते हुए रोडियो कंपनी का टू व्हीलर खरीदा था ,किंतु 5000 किलोमीटर चलने के बाद ही उसका इंजन खराब हो गया ,वकील के नोटिस के बाद देव ऑटोटैक के द्वारा महिंद्रा कंपनी की तरफ से एक साल की अतिरिक्त वारंटी दी गई थी। जिसमें धोखाधड़ी करते हुए नाम तो उपभोक्ता चंदा सोनी का लिखा गया लेकिन होशियारी करते हुए इंजन नंबर और चेसिस नंबर गलत लिख दिए गए
।जिस कारण उपभोक्ता का दावा उपभोक्ता मंच एवं राज्य उपभोक्ता मंच द्वारा खारिज कर दिया गया।
टिप्पणियाँ