किशनगढ मे ज्वेलर्स की दुकान मे चोरी की बङी घटना।
नाद कीआवाज, जयपुर। मार्बल सिटी किशनगढ मे चोरी की एक बड़ी घटना प्रकाश में आई है। बालाजी मंदिर के पास स्थित रामेश्वरलाल दौलतमल ज्वैलर्स की दुकान से एक किलो चांदी के आइटम ओर लाखों रुपए के सोने केआभूषण लेकर फरार हो गए ।दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोङ दिए, कैमरे की डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए।
दुकान की दूसरी मंजिल से लोहे की जालियो को काटकर चोर दुकान मे पंहुचे ओर वारदात को अंजाम दिया।सूचना पर थाना प्रभारी मनीष चारण ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया का ।आसपास के इलाको में सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग खंगाली जा रही है। थाना अधिकारी ने जानकारी दी है कि, लगभग 1 किलो चांदी और 7 तोला सोना चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुकान पर बिखरा पड़ा सामान
टिप्पणियाँ