छात्रों ने दंत महाविद्यालय के ताला लगाया , पानी सङक को लेकर ज्ञापन दिया।
जयपुर (नादकीआवाज)।दंत महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ,शास्त्री नगर जयपुर , के छात्र पानी ,सङक और सफाई जैसी समस्याओं को लेकर पिछले कई महीनो से परेशान हैं। इन समस्याओ को लेकर चिकित्सक छात्रों ने महाविद्यालय के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया ओर अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया।
डॉ प्रफुल्ल ने बताया महाविद्यालय के छात्र गंदा ओर दूषित पानी पीने को मजबूर है इससे संक्रमण फैलने ओर बिमारी का खतरा बना हुआ है। छात्रावास के हॉस्टल में शौचालय में पानी नहीं आ रहा है, आसपास खरपतवार हो गई है, खेल के मैदान की साफ सफाई नहीं होने से जहरीले जानवरों का खतरा बना हुआ है।बॉयज हॉस्टल तक पक्की सड़क भी नहीं है, कालेज परिसर में स्थित लाइट का अभाव होने के कारण छात्रों आने- जाने में काफी परेशानी होती है । स्पोर्ट्स फीस लेने के बाद भी कोई सुविधा नहीं मिल रही है। कालेज प्रशासन द्वारा समस्याओ को अनसुना करके मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ