निर्भया स्क्वाड ने तीन मनचलों को गिरफ्तार किया।
नादकीआवाज, जयपुर । ऑपरेशन सेफर व्हील्स के तहत निर्भया स्क्वॉड महिलाओं के लिए बहुत लाभदायक साबित हुई है। आज ही निनिर्भया स्क्वॉड ने तीन मनचलों को गिरफ्तार किया है।महिला कॉन्स्टेबल अंजू, राजू व पुरूष कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह व ओमप्रकाश ने तीनो को हवालात पंहुचाया है।
डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया की निर्भया स्क्वॉड की महिला कांस्टेबल आमेर किले पर ड्यूटी दे रही थी वहां भीड़ बहुत ज्यादा हो रही थी। वहां निगरानी रखने के दौरान तीन लड़के लड़कियों को देखकर गाना गा रहे थे और उन पर कमेंट कर रहे थे।थोड़ी देर तो टीम देखती रही वो लड़के बार बार गाना गा रहे थे।इस पर उन्होंने लड़कों को गाना गाने से रोका तो वे भागने लगे।टीम ने तुरंत ही पुरूष पुलिसकर्मियों की मदद से उनको पकड़ लिया,तीनों , मनचलों अताउर्रहमान, मोहम्मद वाजिद व मोहम्मद इस्माइल को आमेर थाने को सुपुर्द कर दिया।मनचलों को सीआरपीसी 151में गिरफ्तार करवाया है।
डीसीपी ऋचा तोमर ने कहा की
कोई भी परेशानी हो तो डरे नहीं तुरंत पुलिस को एवं निर्भया को बताएं
अगर महिला अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी
महिला यदि एफ आई आर नहीं देना चाहती तो भी कोई परेशानी नहीं जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वायड के द्वारा व थाने के द्वारा सख़्त कार्यवाही की जाएगी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने कहा की हमारी हेल्पलाइन 100 112 1090 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764 868200 पर कॉल करे।हर महिला की सुरक्षा ही जयपुर पुलिस की प्राथमिकता है
टिप्पणियाँ