ऑपरेशन सेफर व्हील्स ,महिला को मरने से बचाया।



जयपुर( नादकीआवाज)।
पारिवारिक झगड़े से परेशान होकर, आत्महत्या करने के लिए जा रही महिला को, महिला कांस्टेबलों के द्वारा समझाइश कर रोका गया ।ऑपरेशन सेफर व्हील्स के तहत, निर्भया स्क्वॉड, जयपुर की महिला कॉन्स्टेबल सुशीला और सुनीता चौधरी ने समझाइश कर महिला को बचाकर, मानवता की मिसाल पेश की है।ओर चार बच्चो को अनाथ होने से बचाया है।

डी॰सी॰पी॰ ऋचा तोमर ने बताया कि विवाहिता पति से रोज रोज के झगड़े से थी परेशान , पति गाँजे का नशे करने का  आदी है। पीड़ित महिला के चार बच्चे है। सबसे बड़ी बेटी 15 साल की है। महिला रोते हुए भाग रही थी और मरना चाहती थी ,कांस्टेबल सुशीला और सुनीता ने उसको रोका और समझाया।

पति के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में दी रिपोर्ट, जल्द ही कार्रवाई के लिए किया आश्वस्त।
विवाहिता को समझाइश कर भाई के साथ भेजा गया।

डरो नही हमे बताओ.....

डीसीपी ऋचा तोमर ने कहा कि ,कोई भी परेशानी हो, डरो नहीं तुरंत पुलिस को एवं निर्भया को बताओ।
अगर महिला अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती तो उसकी  पहचान गोपनीय रखी जाएगी ।
महिला यदि एफ आई आर नहीं देना चाहती तो भी कोई परेशानी नहीं , निर्भया स्क्वायड के द्वारा व थाने के द्वारा सख़्त कार्यवाही की जाएगी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने कहा की हमारी हेल्पलाइन 100 112 1090 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764 868200 पर कॉल करे।हर महिला की सुरक्षा ही जयपुर पुलिस की प्राथमिकता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।