दस किलो सोने ,चांदी के गहने,ओर साढे पांच लाख रुपए की चोरी, करधनी थाने का मामला।
जयपुर (नाद की आवाज)। राजधानी जयपुर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। करधनी थाना अंतर्गत करणी उमा विहार निवासी गुलाब चंद सोनी के घर से एक किलो सौ ग्राम सोने की ज्वैलरी,नौ किलो चांदी के आईटम ओर साढे पांच लाख रुपए नकद चुराकर ले गए।जाते जाते चोर घर मे लगे सीसी टीवी कैमरे भी तोङ गए। गोकुलपुरा,स्थित करणी उमा विहार ,कालवाड रोड, निवासी गुलाब चंद सोनी ने करधनी थाने मे एफ आई आर दर्ज कराई है,जिसमे उन्होने बताया है कि 18अगस्त की रात परिवार सहित पारिवारिक फंक्शन मे गए हुए थे।सूने मकान को देखकर चोरो ने वारदात को अंजाम दिया।चोरों ने सीसी टीवी कैमरे तोड़ दिए, घर की सभी अलमारियों की तसल्ली से तलाशी ली ,और आलमारी मे रखी ग्यारह सौ ग्राम सोने की ज्वेलरी, 9 किलो चांदी के आइटम ,और घर में रखे नगद ₹ साढे पांच लाख रुपए चोर लेकर चले गए ।जाते टाइम कैमरे भी तो उड़ गए। गुलाब चंद सोनी ने बताया कि वे रिश्तेदारी में गए हुए थे रात 2:00 बजे पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी,आप के घर चोरी हुई है ।आज सुबह आकर संभाला तो घर का सामान अस्त व्यस्त पङा था,आलमारियो के ताले टूटे हुए थे ओर सारी सोने चांदी की चीजे ओर नगदी गायब थी। मामले की रिपोर्ट करधनी थाने में दर्ज कराई गई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
टिप्पणियाँ