खत्म नहीं हुआ है संक्रमण,तीसरी लहर की भी संभावना है,सावधानी बरतें:गहलोत
सवाई मानसिंह स्टेडिय में झंडारोहण करते मुख्यमंत्री
जयपुर(नादकीआवाज)। प्रदेश में आज 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चार जगह पर झंडारोहण कर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी ।प्रदेश की जनता को सावचेत करते हुए सावधानी रखने की अपील भी।की ।
श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मे झंडारोहण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, और उनकी कुशल क्षेम जानी ।बड़ी चौपड़ पर जयपुर कांग्रेस कमेटी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रदेश वासियों को कोरोना संक्रमण से एहतियात बरतने की अपील की गहलोत ने कहा फिलहाल तीसरी लहर आने की संभावना है ,ऐसे में हमें सजग और सावधान रहना होगा तभी हम संक्रमण को हरा पाएंगे।मुख्य समारोह सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया।
प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ,कोरोना काल में राजस्थान सरकार ने सबसे बढ़िया काम किया,भीलवाड़ा मॉडल की तो देश-दुनिया में तारीफ हुई है। हमने हमारी सरकार बनने के बाद अब तक 65% वादे पूरे कर दिए हैं जल्दी ही 100% वादों को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ राजा महाराजाओं के महलों में ही बिजली टिमटिमाया करती थी। लेकिन आज गरीब और गांव तक बिजली पहुंची है। 21वीं सदी राजीव गांधी के सपनों की है ,श्री राजीव गांधी की बदौलत ही आज घर-घर मे कंप्यूटर ओर इंटरनेट है, हर जेब में मोबाइल पहुंच गया है।
टिप्पणियाँ