स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्थान ने लगाया टीकाकरण कैंप, 500लोगो को लाभ
जयपुर (नाद कीआवाज )। सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्थान के तत्वावधान में ,स्थानीय विधायक अमीन कागजी के सहयोग से पांच सौ लोगो को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।
गोपाल जी का मंदिर खेजङों का रास्ता स्थित स्वर्णकार स्कूल मे आयोजित इस कैंप मे कोवीसील्ड वैक्सीन के 500 टीके लगाए गए ।इस अवसर पर रामकिशन बैवाल,राधाकिशन आसट ,रमेशचंद्र कुकरा ,असीम वर्मा, बाबूलाल डावर ,आदि उपस्थित थे।
शिविर को सफल बनाने में नारायण मौसूण, उमेश कुलथिया, श्वेता भावर 1662 हेमंत पैराडिया बृजेश कुर्तियां मनोज कड़ेल ,तेज प्रकाश सुनालिया ,अजय सुगंधा ,महेश मांडन ,कुमारी कंचन सुनालिया ,पवन शर्मा, गुलाबचंद मंडिया ,आदि कार्यकर्ताओं का मुख्य सहयोग रहा। मेडिकल स्टाफ का प्रदेश अध्यक्ष कड़ेल तिलोक चंद कड़ेल ने स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापन किया।
टिप्पणियाँ