ईशमधु तलवार नहीं रहे,साहित्य और पत्रकार जगत मे शोक की लहर।
नादकीआवाज ,जयपुर । श्रमजीवी पत्रकार संघ ओर पिंक सिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार ईश मधु तलवार का बीती रात निधन हो गया।यकायक इस दु:खद समाचार को सुनकर विश्वास नहीं हुआ, मुझे लगा जैसे उनके किसी परिचित का देहांत हुआ है, किंतु तफ्सील से जानकारी की, तो विश्वास करना पड़ा पत्रकार और साहित्यकार तलवार साहब का यूं चले जाना पत्रकार जगत में एक निर्वात सा उत्पन्न हो गया है,यह रिक्तता यह क्षति अपूरणीय है,अभी कुछ दिन पहले ही तो बात हुई थी ।
इस दुखद समाचार से पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त है।श्री तलवार अपने पीछे पूरा भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका एक बेटा जयपुर में आरयूएचएस अस्पताल में डॉक्टर और बेटी ऑस्ट्रेलिया में सेटल है।
टिप्पणियाँ