पशु-पक्षी अल्लाह की देन ,इन पर रहम करो:राजा रईस।


जयपुर (नादकीआवाज)।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जयपुर इकाई की ओर से राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भैरोंसिंह सभागार मे एक कार्यशाला  आयोजित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस ने कहा कि  हिंदुस्तान में बकरीद का कोई कांसेप्ट नहीं है । ईदुल अजहा का कांसेप्ट है, अजहा यानि  Chaasht की  नमाज़ का वक़्त। जब हम एक हरा पेड़ नहीं काट सकते तो पशु को कैसे काट सकते है ..? हिंदुस्तान के मुसलमान को अब तय करना होगा, की हिंदुस्तान का ,इस्लाम मानेंगे या अरबिया का । एक इस्लाम अरब का है जो यजिज का है , दूसरा हिंदुस्तान का जो मोहम्मद साहब का ,कुरान का ,हदीस का, हिन्दुतान का है।
उन्होंने कहा की ,प्राकृतिक आपदाओं पर हुई वैज्ञानिकों की खोज के अनुसार  दिनों-दिन बढ़ती मांसाहार की प्रवृत्ति ही भूकंप और बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए जिम्मेदार है।
राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन सरदार जसवीर सिंह ने कहा कि आपसी भाईचारे ओर प्रगाढ़ता से रहना चाहिए ,माननीय जीवन मे हिंसा का कोई स्थान नहीं है।

कार्यक्रम संयोजका शमशाद अली ने समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने पर बल देते हुए कहा कि, हरे पेड़ और पौधे मूक पशु-पक्षी सब अल्लाह की रहमत है ।इन पर तुम रहम करो, अल्लाह तुम पर रहम करेगा ।
विशिष्ट अतिथि मदरसा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक मुजाहिद खान ,मंगल समाज के कल्लू अंसारी ,मोहम्मद हनीफ, भाजपा नेता श्रीमती मंजू राय, एवं फरहत रहीमी ने भी अपने विचार प्रकट किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।