राधा ओर कृष्ण बने बच्चों को पुरस्कार देगी,सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था।

 जयपुर (नादकीआवाज)।

    

सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास  संस्था , महिला प्रकोष्ठ  द्वारा,कृष्ण  जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चो की फैन्सी  ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित  की गई ,जिसमे  विजेता ओर भाग लेने वाले समस्त बच्चो के उत्साहवर्धन ओर सम्मानित  करने के लिए  दिनांक 25-सितम्बर दोपहर 2बजे से 3 बजे तक पुरस्कार  वितरण किया जाएगा ।
स्वर्णकार  सेवा सदन,  स्वर्णकार  कॉलोनी मे आयोजित,समारोह मे ऑनलाईन प्रतियोगीता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियो को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया जाएगा।प्रतिभागी अपना या अपने माता या पिता का कोई भी एक पहचान  का पत्र साथ लेकर  आऐ। समय का विशेष  ध्यान  रखे।
प्रतियोगिता मे विजेता,जीरो से दो वर्ष कान्हा :- सिवाशं, हंशिका ,खुशी ,झलक, जय ,निक्कू ,जय गौरांश सात्विक
राधा:-  ह्रदया, ऐलन,
दोसे छह वर्ष कान्हा :-चिराग,देवांशी, एंजेल ,कुशाग्र ,चिराग ,प्रियांशु ,शुभी, शिसीका, का गोरविक
राधा,यशस्वी,केशवी ,शान्वी,भव्या,एवम निधी।




छह से बारह वर्ष कान्हा:- वेदांत ,कार्तिक ,देव्याशं, हर्षिल, रुद्राक्ष ,रजनी भामा ,ईयान्श, ईशान ,योजित, तेजस ,ओर ऋषि
विशेष आकर्षक कान्हा:-रेयान्श,(संजू रोडा, दिल्ली )।सबसे छोटा कान्हा ग्रहसी( एक माह),सबसे छोटी राधा ह्रदया( आठ माह)वां है ।
कन्हैया और राधा की जोड़ी  रिद्धि -सिद्धि सास्वीं कास्वी ओर कृष्ण आराधना तथासबसे बेस्ट डांसर फाल्गुनी चुनी गई। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।