स्वर्णकार समाज ने बच्चो का उत्साहवर्धन कर पुरस्कृत किया।

 जयपुर (नादकीआवाज )। सर्व स्वर्णकार नेतृत्व विकास संस्था के द्वारा जन्मा-

ष्टमी के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन राधा-कृष्ण ड्रेस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले विजेता एंव सभी बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए ,स्वर्णकार सेवा सदन मे एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री त्रिलोक चन्द कडेल ने की मुख्य अतिथि श्री घनश्याम बबेरवाल,श्री असीम वर्मा ,श्री बाबूलाल सोनी ,और कैलाश चंद सर्जन वाले थे ।
अतिथियों का स्वागत महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री रेणुका सोनी, कोषाध्यक्ष रेखा कुलथिया, अन्य पदाधिकारियों ने किया। मंच का संचालन बाबूलाल डावर तेज प्रकाश सोनालिया ने किया।
श्री नारायण मौसूण ,भारती सुगंधा, शकुंतला सोनी ,डिंपल सोनी एडवोकेट ,मनोज कड़ेल, मधुसुदन, मनीष मौसूण विमलेश गदोचिया, अजय सुगंधा, अशोक मौसूण ,हेमंत बैराडिया, राधाकृष्ण, सिंपल सोनी,मीनल सोनी ,जगदीश जमवाल, आदि ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।
शानदार आयोजन के लिए प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोकचंद कड़ेल ने जयपुर जिला महा प्रकोष्ठ का धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को मोमेंटो  देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।