विहान सोनी बने “कृधांगन” के ब्रांड एम्बेसडर।
जयपुर(नादकीआवाज)।जयपुर के पांच वर्षीय बाल कलाकार " विहान सोनी " को देश की अग्रणी कंपनी जी. डी. डिज़ाइनर्स द्वारा अपने एथनिक इंडो वेस्टर्न किड कलेक्शन “कृधांगन” के लिए ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।आज आधिकारिक रूप से इसका एम् ओ यू साइन किया गया, एवं किड कलेक्शन का फोटोशूट भी किया गया ।
गौरतलब है कि, कोरोनाकाल में सोशल कॉज मैसेज से चर्चा में आये विहान सोनी को, शुरू से ही मॉडलिंग का शौक है, एवं समय - समय पर कान्हा , गणेश जी का रूप धारण करने पर कई संस्थाओ द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। पुलिस एवं कृष की ड्रेस में कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करने के लिए दिए गए मैसेज को देशभर में बहुत सराहा गया।
विहान सोनी मिस इंडिया प्रियंका शाह द्वारा भी प्रशंषा की जा चुकी है |
जी.डी. डिज़ाइनर्स राजस्थान की अग्रणीय फैशन डिज़ाइनर कंपनी है जिनके डिज़ाइन देश विदेश में बहुत प्रचलित है |
टिप्पणियाँ