रीट परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश के लोगों ने बिछाए पलक पांवङें।
जयपुर(नादकीआवाज)। "नर सेवा नारायण सेवा" मरुधरा के लोगों ने आज फिर से यह साबित किया है। जयपुर सहित राजस्थान के प्रत्येक कोने से समाचार मिल रहे हैं कि रीट परीक्षार्थियों का मरूधरा की धरती पर पावणों की तरह मान सम्मान किया गया,पूरे देश से आए रीट परीक्षार्थियों का चाय नाश्ता ओर खाने सहित उनके ठहरने की भी नि:शुल्क व्यवस्था की गई ।
जगदम्बा नगर के आसपास के छह - सात परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने आए हजारों परीक्षार्थियों को जगदम्बा नगर विकास मंच की और से चाय और ब्रेड पकोड़ा वितरित किये गये ,साथ ही रजनी विहार स्थित जयगुरुदेव आश्रम के सहयोग से सभी को सब्जी पूड़ी और दाने वितरित किये गये। जन सहयोग के इस पुनीत कार्य मे अनिल माथुर,दीपक चौधरी, ओमप्रकाश जाखड़, नवीन श्रीवास्तव, मोहम्मद इकबाल,नरेंद्र कुमावत,चेतन,नंदू व जय गुरुदेव आश्रम के सेवाकारो ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
टिप्पणियाँ