भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं करने पर जल समाधी ले लूंगा:परमहंस आचार्य
जयपुर (नादकीआवाज)
भारत को ,हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर , देशव्यापी अभियान के तहत जगद्गुरु श्री परमहंस आचार्य ने पिंक सिटी प्रेस क्लब पर कई सनातनी संगठनों के साथ प्रेस वार्ता कर ,भारत देश को 2 अक्टूबर तक हिंदू राष्ट्र घोषित ना करने पर जल समाधि लेने की घोषणा की है।उन्होनें बताया कि इस अभियान मे देश के लाखों लोग, हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर निरंतर रूप से जुड़ रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली में उग्र प्रदर्शन भी हुआ है।
श्री परमहंस ने बताया कि वोटों की राजनीति के लिए देश की सनातनी जनसंख्या को विभिन्न जातियों में बांटने का काम किया है। इसलिए भारत की एकता और अखंडता के लिए सभी को एकजुट होकर विश्व के सबसे पौराणिक देश भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना होगा ।
श्री विजय कौशिक (अशोक) राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्र नव निर्माण सेना व हिंदू समाज पार्टी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि ,देश विरोधी ताकतें हिंदू की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। अब इसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । उनहोने कहा कि ,देश के 29 राज्यों में से आठ राज्य मुस्लिम बहुल हो चुके हैं जिसकी वजह से वहां के हिंदुओं का पलायन निरंतर जारी है । बाबा साहब अंबेडकर के देश में हिन्दू लाचार व असहाय महसूस कर रहे हैं ,जिसका ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल केरल व अन्य जगह हुई हिंसक घटनाएं हैं ।इस सब घटनाओं को देखते हुए देश के समस्त सनातनी समाज आज एक ही मांग कर रहे हैं कि देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए ।इसी क्रम में प्रखर हिंदूवादी नेता श्री कौशिक ने साफ तौर पर कहा है कि , राजस्थान भी इन घटनाओं से अछूता नहीं है राजस्थान में भी मेवात के कुछ क्षेत्र टोंक मालपुरा व राजस्थान के मुस्लिम बहुसंख्यक क्षेत्रों से लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं। दहशतगर्द लोगों ने पड़ोसी देशों की मदद से इन साजिशों को अंजाम दिया है। उन्होनें कहा कि अगर देश हित में आवाज उठाने वाले देह त्याग एवं जल समाधि लेंगे तो देश के लाखों लोग जल समाधि लेंगे ।अतः केंद्र सरकार या तो भारत देश को हिंदू राष्ट्र की मांग को पूर्ण करें अन्यथा देश प्रेमियों को देशहित में देह त्यागने की इजाजत प्रदान करें ।
रागिनी तिवारी ने ऐलान किया कि अगर सरकार ने जगत गुरु परमहंस आचार्य की हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को नहीं माना ,तो वे भी उनके साथ जल समाधि लेंगी ।
केशव अरोड़ा हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष, सुनील कुमार शुक्ला अंतर राष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत ,राष्ट्रीय अध्यक्ष राम सिंह शेखावत ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ,वीणा दुबे प्रमुख समाज सेविका ,अंजलि हिंदू जान्हवी वह अन्य सभी सनातनी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय महासचिव योगेश शर्मा ने मांग को पुरजोर तरीके से केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए समर्थन मांगा ।
टिप्पणियाँ