सुरक्षा कानून की मांग को लेकर पत्रकारों ने दिया धरना।
जयपुर,(नादकीआवाज)
पत्रकार सुरक्षा कानून समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्रकारों ने इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के तत्वावधान मे शहीद स्मारक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया।धरने के बाद पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने ,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा,श्री राहुल प्रकाश ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री कार्यालय तक उनकी बात पहुंचाई जाएगी ।
9 सूत्रीय मांग पत्र में पत्रकार आवासीय योजना , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पत्रकारों को उचित प्रतिनिधित्व, पत्रकारों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा को चिरंजीवी योजना से अलग रखकर इसकी राशि बढ़ाने जैसे कई बिंदु शामिल थे।
इससे पूर्व धरने में आई एम डब्ल्यू जे के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजावत जिला महासचिव विजेंद्र जायसवाल और पिंक सिटी प्रेस
क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा सहित कई पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी।
श्री जितेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि इस एक दिवसीय सांकेतिक धरने का मकसद सरकार का ध्यान आकृष्ट करना है। पत्रकार सुरक्षा कानून का मसौदा तैयार है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह विधेयक के रूप में विधानसभा में पेश नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि जल्द ही व्यापक रूप से आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। धरने में पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि इस मुहीम में सभी पत्रकार एकजुट है और कंधे से कंधा मिलाकर अपने हक के लिए शांतिपूर्वक तरीके से लड़ाई जारी रखेंगे।
टिप्पणियाँ