बिजली,पानी,नियमन को लेकर पृथ्वीराज नगर के लोग करेंगे आंदोलन।
नादकीआवाज, जयपुर। पृथ्वीराज नगर के लोग पिछले 15 -20 वर्षों से नियमन ,जेडीए पट्टा,मूल-भूत सुविधाओं , नल, बिजली ,सीवरेज और सफाई जैसी आवश्यकताओं के लिए भी तरस रहे हैं। पृथ्वीराज नगर के लोग एक ही प्लाॅट को दो दो बार खरीद कर,(पहली बार सोसाइटीज से खरीदा दूसरी बार उसी जमीन को सरकार से खरीदा )भी अधिकारियों और नेताओं के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं,लेकिन इनकी कोई सुनवाई नही हो रही है।
परेशान पृथ्वीराज नगर के लोगों ने जगदंबा नगर सर्किल पर एक आवश्यक बैठक बुलाई । जगदंबा नगर विकास मंच की ओर से बुलाई गई इस बैठक मे आस पास की पचास काॅलोनी के प्रतिनिधि, पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि पृथ्वीराज नगर में हाईटेंशन लाइन के नीचे बचे हुए प्लाटों को भी जेडीए पट्टे दिए जाएं। हाईटेंशन लाइन के किनारे के भूखंडों को अभी नियमन, पट्टे नहीं दिए गए है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में इन सभी का नियमन हो। इसके लिए सभी ने एक स्वर में अभियान चलाने की मांग की है।बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि, पूरे क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाया जाए, हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जाए। बैठक में मंच के अध्यक्ष अनिल माथुर, दीपक चौधरी, शीशराम चौधरी, रामनिवास शर्मा,राकेश जाजोरिया, नर सिंह गुप्ता, दिनेश राव, हनुमान मामा, जगदीशचंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि ,जगदम्बा नगर, विकास नगर, रजनी विहार, हीरा नगर, निम्बार्क नगर, जगदीशपुरी, विष्णु विहार, एकता नगर, नवदीप विहार, भैरव नगर बी, जानकी विहार, सुमन विहार, अयोध्या नगर, अवधपुरी, शिव नगर, कान्हा विहार, द्रोणपुरी, लालरपुरा, गिरिराज विहार, नवजीवन विहार, गजसिंहपुरा, मां हिंगलाज नगर, लक्ष्मी नगर सहित 100 से अधिक कॉलोनियां प्रभावित हैं।
टिप्पणियाँ