पृथ्वीराज नगर के लोगों ने धारीवाल को ज्ञापन दिया, पट्टे देने की मांग।
जयपुर,(नाद कीआवाज)। पूरे पृथ्वीराज नगर मे हाई टेंशन लाइन 132KV के नीचे 60 फ़ीट व 220 KV लाईन के नीचे 80 फ़ीट रोड पर JDA के पट्टा देने की मांग को लेकर पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व मे जगदम्बा नगर विकास मंच के तत्वावधान मे नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को दिया।
मंच के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि अपनी मांग के समर्थन में कई विकास समितियों के सैकड़ों लोग धारीवाल के बंगले पहुँचे। गौरतलब है कि पहले कविद्युत नगर के सारथी मार्ग व निर्माण नगर के गौतम मार्ग में हाई टेंशन लाईनो के नीचे 60 फ़ीट रोड पर पट्टे दिए जा चुके है ।अतः 2015 की अधिसूचना से पृथ्वीराज नगर के 20 हजार लोगों को पट्टे से वंचित करना न्यायसंगत नही है।
ज्ञातव्य है कि, नगरीय विकास विभाग की 3 फ़रवरी 2015 को जारी अधिसूचना के अनुसार हाई टटेंशन लाईनो के नीचे 132 KV के नीचे 105 व 220 KV के नीचे 120 फ़ीट की रोड के आदेश कर दिए है । इस आदेश से 20 हजार लोग प्रभावित हो रहे है ।अतः 2015 की अधिसूचना को पृथ्वीराज नगर की 40 साल पुरानी कॉलोनियों पर लागू करना उचित नही है, इन कॉलोनियों में 90 प्रतिशत बसावट हो चुकी है। प्रतिनिधि मंडल में दीपक चौधरी,ओम प्रकाश जाखड़,नवीन श्रीवास्तव, रामनिवास शर्मा,राकेश जाजोरिया,हनुमान मामा, राधेश्याम यादव एडवोकेट गीता शर्मा, शिव प्रकाश शर्मा, तेज सिंह कच्छावा,शंकर यादव, जगदीश शर्मा,वासुदेव,राजेन्द्र यादव,रेवत सिंह,रमेश मेवाडा,प्रमोद शर्मा,आकाश ,उर्मिला गोयल,अभयसिंह,मदन लाल साहू,श्याम जांगीड,ब्रज मोहन गुप्ता,हीर यादव इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ