तबादलों से तीस सितम्बर तक रोक हटाई।

 जयपुर(नादकीआवाज ) ।राजस्थान प्रदेश में,तबादलों पर दी गई छूट की सीमा को 15 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया गया है । प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की शासन उप सचिव ममता राव ने आज एक आदेश जारी किया ,जिसके तहत राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण पर 15 सितंबर छूट दी गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया गया है ।आदेश के अनुसार बाकि शर्ते यथावत रहेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।