हाई टेंशन लाइन पर साठ फीट रोड पर पट्टे देने की मांग, स्थानीय विधायक ओर कृषि मंत्री ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा

 जयपुर (नादकीआवाज)।स्थानीय विधायक एंव कृषि मंत्री राजस्थान सरकार श्री लालचंद कटारिया ने पृथ्वीराज नगर योजना में 132 केवी की हाई टेंशन लाइन के नीचे 60 फ़ीट रोड पर व 220 केवी की हाई टेंशन लाइन के नीचे 80 फ़ीट रोड पर JDA पट्टे जारी करने की जगदम्बा नगर विकास मंच की मांग अपनी अपनी अनुशंशा के साथ को ऊर्जा मंत्री श्री बी डी कल्ला को प्रेषित किया है।

ज्ञातव्य है की पूर्व में भी जगदंबा नगर विकास मंच के द्वारा लगातार ,पृथ्वीराज नगर में बसे हुए गरीब और आम नागरिकों को हाई टेंशन लाइन के नीचे 2015से पूर्व के प्रावधान के अनुसार ही पट्टे देने की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है । मंच के संयोजक श्री अनिल माथुर ने बताया कि विद्युत नगर, वैशाली नगर ,निर्माण नगर, श्याम नगर, मानसरोवर आदि काॅलोनियो मे 2015 ,से पहले के प्रावधान के अन्‍तर्गत 60 फीट ओर 80फिट पर पट्टे दिए गए हैं।पृथ्वीराज नगर भी 2015 मे भी पूर्व ही बसा हुआ है फिर यह भेदभाव क्यो ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।