"जयपुर किड्स फैशन शो" किडस्टार विहान सोनी बने शो स्टॉपर।
नादकीआवाज,(जयपुर )।
बिग बॉस स्टूडियो, जयपुर, द्वारा 19 जून शाम 6 बजे से बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित किड्स फैशन शो 2022 आयोजित किया गया। में जयपुर किडस्टार विहान सोनी ने अपनी मनमोहक अदाओ से जयपुरवासियों का दिल जीत लिया ।
विहान सोनी द्वारा दो किड्स मॉडल के साथ अपनी एंट्री लेकर सबको उल्लासित कर दिया ,वही अपनी नटखट अदाओ से सभी जज ज्यूरी को हँसने पर मजबूर कर दिया ।
ज्ञातव्य है कि विहान सोनी इससे पहले राष्ट्रीय स्तर के फैशन शो कर चुके है ।
टिप्पणियाँ