अंगदान कर,मानव जीवन बचाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन।
जयपुर,नादकीआवाज। कमला पोद्दार संस्थान ओर मोहन फाउंडेशन - जयपुर सिटीजन फोरम के संयुक्त तत्वावधान में अंगदान के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आईएनआईएफडी, जयपुर के छात्रों के साथ अध्यक्ष श्रीमती कमला पोद्दार और निदेशक श्री अभिषेक पोद्दार ने भाग लिया।
कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकांश छात्रों ने अपने परिवार के साथ अंग दान करने का संकल्प लिया साथ ही, साथ ही समाज में अंगदान का महत्व बताते हुए आगे आने को प्रेरित किया। इससे मानव जीवन को बचाएंगे और मानव जाति के लिए योगदान देंगे।
टिप्पणियाँ