किड्स फैशन शो का आयोजन जयपुर में,किडस्टार विहान सोनी होंगे मुख्य आकर्षण।

जयपुरनादकीआवाज।

बिग बॉस स्टूडियो द्वारा 19 जून की शाम 6 बजे से बिरला ऑडिटोरियम में किड्स फैशन शो का  आयोजन किया जाएगा।इस किड्स फैशन शो 2022 में जयपुर किडस्टार विहान सोनी अपनी मनमोहक अदाओ से जयपुरवासियों का दिल जीतेंगे । ज्ञातव्य है कि, विहान सोनी इससे पहले राष्ट्रीय स्तर के फैशन शो कर चुके है । 

विहान सोनी

बिग बॉस स्टूडियो द्वारा शोज की तैयारियो को चलते पांच दिवसीय प्रैक्टिस सेशन रखा गया , जिसमे सभी बच्चो ने जमकर मेहनत कर पसीना बहाया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।