13 वर्षीय कवि अपने पहले काव्य संग्रह पर चर्चा करेंगी,
जयपुर, नादकीआवाज।
जयपुर की 13 वर्षीय कवि दानिया खान ने 'लाब्रंथ' नामक कविताओं के अपने पहले संग्रह पर 16 जुलाई को एक बुक टाक सेशन में चर्चा करेंगी, पुस्तक में पचास कविताओं को संग्रहित किया गया है।
दानिया ने 8 साल की उम्र में कविताएं लिखना शुरू किया। यह पुस्तक रूपा पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गई है।
टिप्पणियाँ