शास्त्री नगर व्यापार मंडल के चुनाव 31जुलाई को।
जयपुर नादकीआवाज।
ज्वैलर्स व्यापार मण्डल, शास्त्री नगर की आम सभा 31जुलाई को आयोजित की गई है,इसी दिन संस्था के चुनाव भी कराए जाएंगे।
सुभाष नगर स्थित होटल गोयल में दोपहर 11बजे से1 बजे तक आयोजित बैठक में व्यापारियों की समास्याओं पर विचार किया जाएगा, इसके पश्चात दोपहर 1 से 2 के बीच चुनाव कराये जायेंगे ।अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, कार्यालय मंत्री, विधी सलाहाकार,संगठन मंत्री,प्रचार मंत्री,व कार्यकारणी के चुनाव करायें जायेगेंl
टिप्पणियाँ