आप ने,5 सदस्य अनुशासन समिति का गठन किया।
जयपुर, नादकीआवाज। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में संगठन के विस्तार और कार्यक्रमों में विस्तार करते हुए,एक अनुशासन समिति का गठन किया है। पांच सदस्यीय इस अनुशासन समिति में बीएस तोमर( रिटायर्ड जज),कीर्ति पाठक, रितेश खंडेलवाल, महेंद्र मीणा, एवं गौरव चौधरी को शामिल किया है।
आम आदमी पार्टी राजस्थान में अपने संगठन को विस्तार देने के साथ-साथ,आम लोगों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाने,ओर पार्टी में अनुशासन बनाए रखने हेतु इस समिति का गठन किया गया है।
टिप्पणियाँ