आजादी का अमृत महोत्सव, वरिष्ठतम पत्रकारों का होगा सम्मान।

जयपुर, नादकीआवाज। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष और महागर टाइम्स के रजत जयंती वर्ष में पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए 90 वर्ष या उससे अधिक आयु के पांच वरिष्ठतम पत्रकारों का सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा। समारोह 10 जुलाई,को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें श्री प्रवीणचंद्र छाबड़ा को महात्मा गांधी पत्रकारिता सम्मान, श्री विजय भंडारी को लोकमान्य तिलक पत्रकारिता सम्मान, श्री मिलापचंद डंडिया को गणेशशंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान, श्री सीताराम झालानी को मदनमोहन मालवीय पत्रकारिता सम्मान और श्री श्याम आचार्य (दिवंगत) को बाबूराव विष्णु पराड़कर पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही सभी वरिष्ठतम् पत्रकारों को सम्मान स्वरूप एक-एक लाख रुपए की निधि भी भेंट की जाएगी।

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के सान्निध्य में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, विशिष्ट अतिथि शिक्षा एवं कला-संस्कृति मंत्री श्री बी.डी. कल्ला और अध्यक्ष सांसद कर्नल श्री राज्यवर्धन राठौड़ होंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।