जयगुरुदेव संगत राजस्थान प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष बने विष्णु सोनी ।

नादकीआवाज, जयपुर। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था,मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज ने,विष्णु कुमार सोनी को राजस्थान संगत,का प्रान्तीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पंकज महाराज ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए बताया कि, जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा से संबंधित जयगुरुदेव संगत,प्रदेश मे संगठनात्मक सक्रियता लाने, संगत का विस्तार कर, सुचारू रूप से संचालन हेतु विष्णु कुमार सोनी को जिम्मेदारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि श्री सोनी से अपेक्षा की जाती है कि वे संस्था के संस्थापक परम पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के द्वारा स्थापित उच्च माननीय आदर्शों मर्यादा अनुशासन का पालन करते हुए संगठन को मजबूत सशक्त और सक्रिय बनाएंगे ।

जिला व अन्य स्थलों पर संगत , समितियों के गठन करके और गांव गांव गोद लेने का अभियान सक्रियता से चला कर  नए लोगों को जोड़ने का कार्य करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि विष्णु कुमार सोनी जहाजपुर नगरपालिका में वार्ड नंबर 10 के पार्षद भी है विष्णु कुमार सोनी को जयगुरुदेव संगत का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने से जहाजपुर संगत सहित तहसील , जिले भर सहित प्रदेश भर की संगत में हर्ष की लहर दौड़ गई । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।