स्वर्णकार समाज ने शनि महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।
जयपुर,नादकीआवाज।घाटगेट,सुनारों की बगीची स्थित शनिश्चर जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम और उल्लास के साथ सभाध्यक्ष रामकृष्ण सोनी की अध्यक्षता में मनाया गया।
उपाध्यक्ष कमलकिशोर जमवाल ने कार्यक्रम में योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सीताराम आसट,चन्द्र प्रकाश रोड़ा, द्वारिका प्रसाद थोनगर, कमल कुमार टाँक, प्रेमनारायण अग्रोया, त्रिलोक कडेल(पत्रकार), असीम वर्मा, रामेश्वर भोग, सत्यनारायण डॉवर, राजेश बैराडिया, गिरिराज माली, कमल बेवाल, अनोखीलाल, अशोक ,गिरिराज जी लावट, राजेश कुलथिया , महेश जी मांडन, दयाशंकर ढल्ला,सत्यनारायण डांवर, ( मीनाकार) रामबाबू जी सोनी, साइकिल वाले सहित बड़ी संख्या में समाजबन्धुओ ने दर्शन व प्रसादी गृहण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।कन्हैया लाल जी जौडा द्वारा फूलबंगला व श्रृंगार कर सहयोग किया।
टिप्पणियाँ