राधेश्याम मीणा राजस्थान लेखा सेवा परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित।

 

जयपुर,नादकीआवाज। राजस्थान लेखा सेवा परिषद के चुनाव संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री राधेश्याम मीणा निर्विरोध निर्वाचित हुए।

उपाध्यक्ष के अलावा सभी पदों पर निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाए गए जिसमें श्री होशियार सिंह ने 45 मतों से जीत दर्ज की।

श्री मीणा ने राजस्थान के समस्त साथियों का आभार करते हुए आभार प्रकट करते हुए कहा, कि प्रदेश के हर सदस्य की, समस्या सरकार तक पहुंचाई जाएगी,चाहे कैडर की समस्या हो प्रमोशन की समस्या हो या कोई और समस्या हो। समस्या के समाधान तक निरंतर प्रयास किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।