राजसमंद के किसानों की बैठक कृषि भवन दिल्ली में आयोजित,आय दुगनी करने पर मंथन।
जयपुर,नादकीआवाज। किसानों की आय दुगनी करने को लेकर कृषि भवन दिल्ली में सांसद दीयाकुमारी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के सानिध्य में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के सीबीबीओ व एफपीओ के डायरेक्टर व चेयरमैन की बैठक आयोजित की गई।
कृषि राज्यमंत्री ने बैठक के दौरान सभी सीबीबीओ को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा एफ़पीओ बनाकर इन्हें सुचारू रूप से संचालित करें,ताकि किसानों कि आय दुगनी हो सके।
सांसद दीयाकुमारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान में 3 बीघा से कम खातेदारी भूमि के किसानों को भारत सरकार द्वारा दी जा रहे अनुदान की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।साथ ही चैत्री गुलाब की खेती का फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा नहीं किया जाता है, ज्वार एवं मक्का की फसल जिनका उत्पादन लोकसभा क्षेत्र में अधिक है, उनकी खरीद एमएसपी पर नहीं की जाती, जिससे किसानों को नुक्सान हो रहा है।
कृषि राज्य मंत्री चौधरी ने तुरंत इन समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया तथा राज्य सरकार को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान देने की बात कही।
टिप्पणियाँ