दानिया की कविताओं मे जीवन की गहराई का समावेशl

जयपुर,नादकीआवाज।

बाल कवयित्री दानिया,अपने अनूठे अंदाज मे श्रोताओं कोजीवन की गहराई ओर विशालता से रुबरु कराया।अशोक क्लब में,इंडो-इंग्लिश कवि जगदीप सिंह के साथ बातचीत में, उन्होंने ग्रीक पौराणिक कथाओं, मृत्यु, अकेलापन, भय, अपराधबोध आदि पहलुओं पर चर्चा की।

उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि अधिकांश इंसान सिर्फ जी रहे हैं क्योंकि उनके पास जीवन को पूरी तरह से जीने और अपने जुनून को हासिल करने का साधन नहीं है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।