थानेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक सुंदर काण्ड के पाठ का आयोजन।

जयपुर,नादकीआवाज।

श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के अवसर पर, पुलिस थाना शास्त्री नगर स्थित श्री थानेश्वर महादेव, वीर हनुमान मंदिर में  हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर चोला चढ़ाया गया, सुन्दर काण्ड का सामूहिक पाठ किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारी महेद्र गुप्ता, दिलीप सिंह,वैद प्रकाश ,मुनेश ,श्रीमती सुनिल,श्रवण, राकेश ,अनिल, प्रदीप,भोला पंडीत, मधुसुदन सोनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।